भिंड में सरकारी फायदा लेने के लिए मरदसे में फर्जी नामांकन, DEO बोले- जांच करवाएंगे
Bhind Madrassa Fake Enrollment:भिंड। सरकारी फायदा लेने के लिए मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मदरसों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह मामला भिंड के एक मदरसे में सामने आया। जहां छात्र संख्या के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। मदरसे में हिंदू छात्र-छात्राओं के नाम भी लिखे हुए थे, जबकि यह छात्र दूसरे स्कूलों में पढ़ाई करते हैं। अब सरकार मामले की जांच करवा रही है।
रेखा नगर मदरसा में फर्जी नामांकन !
भिंड जिले के रेखा नगर में चल रहे मदरसे में छात्र संख्या के नाम पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि यहां 15-20 बच्चे ही पढ़ाई करने आते हैं, जबकि नामांकन कहीं ज्यादा बताया जा रहा है। मदरसे में कई हिंदू बच्चों का भी नामांकन है। तो कई ऐसे बच्चों के नाम भी मदरसा के नामांकन में दर्ज हैं, जो दूसरे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं।
सरकारी फायदे के लिए नामांकन बढ़ाया !
लोगों का कहना है कि मदरसा संचालक ने मध्यान्ह भोजन, रसोइया, शिक्षक के अलावा शासन प्रशासन से मिलने वाली सरकारी मदद लेने के लिए के लिए छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाई है। यहां 70 फीसदी नाम फर्जी हो सकते हैं।(Bhind Madrassa Fake Enrollment)
TC देने के लिए पैसे मांगने का भी आरोप
मदरसा से स्थानांतरण सर्टिफिकेट देने के लिए भी पैसों की डिमांड का आरोप लगाया है। एक बच्चे के परिजन का आरोप है कि मदरसा से TC लेने पर पैसों की मांग की जाती है। पैसे देने पर ही स्थानांतरण सर्टिफिकेट दिया जाता है। MP फर्स्ट की टीम जब मदरसा पहुंची तो इस मदरसे पर संस्था का बोर्ड तक नहीं मिला, मदरसे के दरवाजे पर भी ताला लटका हुआ था।
भिंड जिले में चल रहे 60 से ज्यादा मदरसे
भिंड जिले में 60 से ज्यादा मदरसों का संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल का कहना है कि मदरसे में नामांकन में गड़बड़ी का मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही जिले के सभी मदरसों की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Gwalior News: अजब मामला! परिवार को डराने के लिए आधी रात को ढोल पर डांस करता है बदमाश, देता है धमकियां!
यह भी पढ़ें : Bhopal News: रामेश्वर शर्मा ने मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, कलियासोत नदी को साबरमती रिवर फ्रंट जैसा