Gwalior Blackmail Case: बचपन के दोस्त ने अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार हुआ तो रोने लगा
Gwalior Blackmail Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार के हरसंभव प्रयासों के बाद भी राज्य में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला ग्वालियर के बडोहापुर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां एक 17 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी छात्रा का बचपन का दोस्त और पड़ौसी है।
बचपन के दोस्त ने ही कर दिया विश्वासघात
दरअसल ग्वालियर पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख 20 हजार रूपये हड़पने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी छात्रा का पड़ौसी और बचपन का दोस्त था जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। जैसे ही आरोपी ने पुलिस को अपने सामने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह पुलिस के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर पूछताछ कर रही है।
छात्रा को ब्लैकमेल कर पैसे लिए, घर के जेवर चोरी करने का बनाया दबाव
12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने थाने मे आकर शिकायत की थी कि उसके एक दोस्त ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी (Gwalior Blackmail Case) देकर उससे 4 लाख 20 हजार रूपये ऐंठ लिए है। यह रुपए छात्रा ने अपनी परिचित से उधार लेकर तथा घर के पैसे चुराकर दिए। परन्तु अब इतने पैसे देने के बाद भी वह घर के जेवर चोरी करने का दवाब बन रहा है।
शिकायत सामने आते ही तुरंत पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
बहोड़ापुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो आरोपी आयुष शर्मा के बारे में पता लगा कि वह मूलतः शिवपुरी का निवासी है। इस पर एक टीम शिवपुरी के लिए रवाना हो गई। लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को छकाता रहा जिस पर पुलिस ने उसके रिश्तेदारों की सूची बनाई। पुलिस को पता लगा कि आयुष मंगलवार की रात ऊरवाई गेट के पास अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा है जिस पर पुलिस ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
थाने पहुंचते ही आरोपी के निकले आंसू
जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची तो आरोपी के आंसू निकल आए और माफी मांगने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। छात्रा ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता फौज से रिटायर्ड हैं। कुछ माह पूर्व उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो आया था। जब उसने वीडियो डाउनलोड किया तो पता चला कि वह उसका ही अश्लील वीडियो है। इसके बाद वीडियो (Gwalior Blackmail Case) सेंड करने वाले ने पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया।
छात्रा को ऐसे पता लगा आरोपी का
छात्रा ने जब उससे वीडियो डिलीट करने की मांग की तो उसने बदले में 5 लाख रुपए मांगे। आरोपी ने छात्रा को रुपए ट्रांसफर करने के लिए एक नंबर भी दिया और लगातार उससे बात करने का दवाब (Gwalior Blackmail Case) बनाने लगा। छात्रा द्वारा जब आरोपी से बात की गई तब पता चला कि यह नंबर उसके पहले से ही मित्र रहे चुके आयुष शर्मा का है। आरोपी के पिता भी फौज में थे और कुछ साल पहले उनके ही पड़ौस में रहते थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी