मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Gwalior Chori News: ग्वालियर में अजीबोगरीब चोरी का मामला! कपड़े और डॉक्यूमेंट्स फाड़े, राशन में बजरी मिला दी, दीवारों पर लिखी गालियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां जिस मकान में चोरी हुई है, उसके मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है बल्कि किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है।
02:02 PM Dec 11, 2024 IST | Suyash Sharma

Gwalior Chori News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। यहां जिस मकान में चोरी हुई है, उसके मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है बल्कि किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है। मकान मालिक ने इस बारे में थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक शिकायत की है। उसकी शिकायत पर पुलिस अधिकारी ने फरियादी को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

चोरी करने के बहाने कपड़े और डॉक्यूमेंट्स फाड़े, दीवारों पर लिखी गालियां

दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे। जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर वहां चौंक गए क्योंकि घर की कुंडी काट दी गई थी। उसके बाद जब वह घर में अंदर घुसे तो घर का बुरा हाल था। पूरे घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे। जब उसकी नजर दीवारों पर गई तो माजरा (Gwalior Chori News) उनकी समझ से परे चला गया क्योंकि दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थी। यह सब देखकर पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया। उसके बाद जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे जो पूरी तरह फाड़ कर फेंक दिए गए थे और डॉक्यूमेंट भी उनकी पढ़ाई लिखाई के थे जिन्हें भी पूरी तरह बर्बाद कर दिए गए थे।

पूरे घर में खाने का सामान और राशन फैला दिया

यह सब देखने के बाद जब उनकी पत्नी व बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान व राशन फैला पड़ा है। मकान में चोरी के दौरान न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया गया बल्कि उनके राशन में बजरी व रेत जैसी चीज भी मिला दी गई। इन सबसे परेशान इस बात की शिकायत लेकर जब थाने में पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। परंतु पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, अतः तब से वह लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे हैं।

एसीपी ग्वालियर ने दिए जांच के आदेश

अपने साथ घटित हुई इस घटना को लेकर महेश माहौर का कहना है कि यह सिर्फ चोरी (Gwalior Chori News) नही है बल्कि किसी ने दुश्मनी निकाली है। थाने में सुनवाई न होने पर मकान मालिक ने एसपी कार्यालय पहुंच कर वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर जल्दी ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए हैं। निरंजन शर्मा, एएसपी ग्वालियर ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है औऱ जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

Tags :
Gwalior Chori newsgwalior city newsGwalior Crime NewsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article