Gwalior Chori News: लग्जरी कार में बैठकर चुराते थे बकरी, ग्वालियर में चोरी का अनूठा मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लग्जरी कार से बकरी चोरी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है।
gwalior chori news  लग्जरी कार में बैठकर चुराते थे बकरी  ग्वालियर में चोरी का अनूठा मामला

Gwalior Chori News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लग्जरी कार से बकरी चोरी करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। चोर महंगी कार में बैठकर बकरियां चुराते थे। पुलिस को जब इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस ने कार का पीछा किया। पुलिस से डर कर भाग रहे चोरों ने लग्जरी कार छोड़ दी और बकरियां लेकर भाग गए। घटना ग्वालियर ग्रामीण इलाके के दगियापुरा बेहट थाना क्षेत्र की है।

कार से उतर कर बकरियां चुराते, फिर भाग जाते

ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बकरी चोर गैंग सक्रिय है। आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों से बकरी और बकरा चोरी होने की शिकायत पुलिस के पास आ रही थी। यह गैंग इतनी शातिर है कि मवेशी चुराने के लिए लग्जरी गाड़ी का उपयोग करती थी ताकि पुलिस को इन पर कोई शक ना हो। मंगलवार को बेहट थाना क्षेत्र में आने वाले दगियापुरा निवासी मंगल सिंह ने थाने में बकरी चोरी (Gwalior Chori News) होने की शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह सड़क किनारे अपनी चार बकरियों को चरा रहा था तभी एक कार सड़क किनारे रुकी और उसमें से एक व्यक्ति बाहर निकला। कुछ देर आसपास टहलने के बाद एक बकरी को उठाकर भागने लगा। यह देख मंगल सिंह पहले तो चिल्लाया और तुरंत उसने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस भी कार के पीछे लग गई।

पुलिस को आता देख कार छोड़ भागे चोर

पुलिस को आता देख आरोपियों के छक्के छूट गए। पहले तो उन्होंने काफी देर तक कार को भगाया लेकिन जब उन्हें इधर-उधर भागने का मौका नहीं मिला तो कार छोड़ी और खेतों में घुस गए। वे तब भी यही सोच रहे थे कि पुलिस रास्ता भटक जाए तो वह कार उठाकर फिर से भाग जाएंगे लेकिन जंगलों में चोरों से ज्यादा पुलिस को गस्त करने की आदत थी। जब चोरों को लगा कि अब कार निकाल पाना मुश्किल है तो वे खेतों से होकर जंगल के रास्ते भाग गए। पुलिस लगातार चोरों (Gwalior Chori News) का पीछा करती रही। बावजूद इसके चोरों ने कार तो छोड़ दी लेकिन बकरी को नहीं छोड़ा। यानी चोरों के लिए कार से ज्यादा बकरी महत्वपूर्ण हो गई।

कार के जरिए चोरों तक पहुंचेगी पुलिस

इस पूरे मामले में सबसे अचरच वाली बात यह है कि वे खुद की पकड़ने का सबूत छोड़ गए। शायद बकरी छोड़ जाते तो चोरों को पकड़ने में पुलिस को कुछ दिन का वक्त लगता लेकिन कार छोड़ी तो पुलिस ने मालिक का पता कर लिया और अब चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है। बताया गया है कि यह चोर (Gwalior Chori News) पार्टी करने और मटन खाने के शौकीन हैं। चोरों के पास से बरामद की गई यह कार सिंधिया नगर शब्द प्रताप आश्रम निवासी अनिल जादौन की बताई गई है। पुलिस अब गाड़ी मालिक के जरिए इन चोरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पर्यटन स्थल पर आए दिन शराबखोरी हो रही है और पशुओं की हड्डियां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें:

Rajgarh Crime News: पांचवी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, महिला प्रिंसिपल ने दबाया मामला

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Gwalior Fraud Case: BSF कैंटीन में सप्लाई पार्टनर बनाने के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 47 लाख की धोखाधड़ी, ऐसे जालसाजों से सावधान

Tags :

.