Gwalior City News: मोमोज का ठेला लगाने वाले युवक पर बाइक सवारों ने फेंका सॉल्यूशन, चेहरे का हुआ बुरा हाल
Gwalior City News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बहोडापुर क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर में दो बाइक सवार युवकों ने मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर फर्नीचर चिपकाने वाला सॉल्यूशन फेंक दिया। घटना के तुरंत बाद हमलावर बाइक पर ही भाग गए। हमलावर कौन थे, कहां से आए थे, यह अभी तक पता नहीं चला है। फेविकोल लगने से घायल हुआ युवक अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
बीच बाजार हुआ युवक पर हमला
युवक ने बताया कि जब वह अपने ठेले पर खड़ा था तभी अचानक दो युवक आये और उसके चेहरे पर फेविकोल फेंक कर चले गए जिससे कि उसका पूरा चेहरा बिगड़ गया। फेविकोल हमले के चलते उसका चेहरा सफेद पड़ गया और उसे बोलने में दिक्कत आने लगी, वह नाक के स्वर में बोलने लगा। तत्काल प्रभाव से उसे ग्वालियर के JAH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले उसे हजीरा अस्पताल भेजा गया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे JAH के लिए रेफर कर दिया।
टाइल्स और लकड़ी चिपकाने वाले पदार्थ फेंका गया है युवक के चेहरे पर
पुलिस का कहना है कि जिस जगह घटना (Gwalior City News) हुई है, उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। जैसे ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने दो टीमों को हमलावरों की तलाश में लगा दिया। पुरानी छावनी के शिवाजी नगर में मोमोस का स्टॉल लगाने वाली सोहेल पर बाईक सवार दो अज्ञात हमलावरों में मुंह पर फेवीकॉल फेंक दिया। घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सोहेल पर फेंका गया पदार्थ टाइल्स और लकड़ी को चिपकाने में उपयोग किया जाता है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है हमलावरों की तलाश
पुलिस ने जब पीड़ित युवक से हमलावरों के संबंध में पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस का मानना है कि हमलावरों ने व्यावसायिक रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दे सकते हैं हालांकि हमले (Gwalior City News) के आरोपियों के गिरफ्तार होने पर ही पूरी बात सामने आ पाएगी।
यह भी पढ़ें:
Guna Crime News: जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष, 6 घायल, 4 गंभीर रूप से घायल