Gwalior City News: ग्वालियर में लाखों की अवैध शराब बरामद, आबकारी विभाग ने छापा मार किया नष्ट

टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
gwalior city news  ग्वालियर में लाखों की अवैध शराब बरामद  आबकारी विभाग ने छापा मार किया नष्ट

Gwalior City News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को करते हुए लाखों की अवैध शराब जब्त की है। टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

12 लाख रुपए की अवैध शराब और हजारों किलो सामान किया जब्त

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि भितरवार क्षेत्र में चकमियापुर, गोलपुरा, गोहिंदा क्षेत्र में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान विभिन्न स्थानों से लगभग 12,000 किलो गुड लहान, 80 लीटर हाथभट्ठी मदिरा जब्त की गई। उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 12,16,000 रु. (बारह लाख सोलह हजार रुपए) है। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

गांवों में बन रही थी अवैध शराब

आबकारी विभाग को जानकारी मिली थी ग्वालियर जिले के आसपास के गांव में कच्ची अवैध शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा गठित एक टीम ने जब आसपास के गांव में सर्च ऑपरेशन किया तब उन्हें भितरवार क्षेत्र में चकमियापुर, गोलपुरा, गोहिंदा क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब बनने की जानकारी मिली। आबकारी विभाग की टीम द्वारा जब गांव में जाकर देखा गया तो हजारों लीटर कच्ची और अवैध शराब (Gwalior City News) मिली। टीम ने शराब के साथ-साथ शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला सामान भी भारी मात्रा में जब्त किया। आबकारी विभाग ने हजारों लीटर अवैध शराब को नष्ट करवाया तथा अवैध शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले सामान को जब्त किया।

पकड़े गए आरोपियों से हो रही है पूछताछ

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन की निर्देश पर यह मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। अभियान के दौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों द्वारा गांव के आसपास की और किस-किस इलाके में अवैध शराब (Gwalior City News) बनाकर उसका भंडारण किया जा रहा है, इसका भी पता लगाया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग की यह मुहिम आगे भी जारी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Singrauli Crime News: जमीनी विवाद में पहले हुई पिता की मौत, अब बेटे की भी हत्या कर दी

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Tags :

.