Gwalior City News: बड़े भाई ने एसपी से लगाई गुहार, “मुझे मेरे भाई से बचाओ, पूरे परिवार को घर से निकालकर भगाया”
Gwalior City News: ग्वालियर। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेजल कोठी इलाके में दो भाइयों में मकान को लेकर छिड़े विवाद में छोटे भाई द्वारा मकान पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। छोटे भाई ने न सिर्फ मकान पर कब्जा किया बल्कि बड़े भाई के हिस्से वाले कमरों के ताले तोड़कर उन पर भी कब्जा जमाया और बड़े भाई को घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान घर में मौजूद भाई की पत्नी और बच्चे ने जब वीडियो बनाना चाहा तो उनके साथ भी मारपीट कर गाली गलौज की है। पीड़ित बड़े भाई और उसकी पत्नी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। उसने भाई के हुड़दंग और अत्याचार का एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।
बड़े भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कही यह बात
पीड़ित बड़े भाई लक्ष्मण सिंह का कहना है कि मुरार बेजल कोठी में उनका पैतृक दो मंजिला मकान है जिसमें पहली और दूसरी मंजिल पर उनका भी एक कमरा है लेकिन छोटे भाई हरिओम कुशवाहा द्वारा जबरन कब्जा (Gwalior City News) किया गया है। उसने घर मे घुसकर डंडे से उनके कमरों की सभी ट्यूबलाइटें फोड़ डाली, वाई-फाई तोड़कर फेंक दिया। घर का पूरा सामान भी तहस नहस कर दिया। इसके बाद गालियां देते हुए उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस अधीक्षक ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
पीड़ित का कहना हैं कि मैंने डायल 100 को भी सूचना दी थी और मौके पर पहुंची पुलिस ने मुझे बचाया था। अभी मैंने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है कि मुझे मेरे भाई से बचाए और मेरा घर वापिस दिलवाए। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वही फरियादी की शिकायत (Gwalior City News) सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि इस संबंध में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया और जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Katni Crime News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लगाई घर में आग, मां के छलक उठे आंसू
Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह