Gwalior Crime: चलती गाड़ी से उड़ा लिए पैसे और बाइक से हुए फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अपराधी गाड़ी पर जाते हुए व्यक्ति का पर्स उड़ाते हुए दिख रहा है हालांकि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
gwalior crime  चलती गाड़ी से उड़ा लिए पैसे और बाइक से हुए फरार  सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Gwalior Crime: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधी बेखौफ होकर अपनी सीमाएं लांघने मे भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। अब न तो अपराधियों में सुरक्षा व्यवस्था का भय है और ना ही अपराध करने से पहले किसी का खौफ। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अपराधी गाड़ी पर जाते हुए व्यक्ति का पर्स उड़ाते हुए दिख रहा है हालांकि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

फरियादी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया पूरा मामला

ग्वालियर के रहने वाले फरियादी गौरव नामदेव ने ग्वालियर थाना आकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि वह घर के किसी काम के लिए बैंक से 50 हजार रुपए लेकर जा रहा था तभी एक टर्निंग पॉइंट पर जैसे ही उसकी गाड़ी धीरे हुई, एक व्यक्ति ने उनके पिता के पास रखे 50 हजार रुपए निकाल लिए और एक अन्य व्यक्ति जो वहां पहले से वहां बाइक लेकर मौजूद था, उसके साथ बाइक पर बैठकर भाग गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है चोरों की पहचान

शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। चोरी (Gwalior Crime) की यह हैरतअंगेज घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई जिसमें चोर चलती बाइक पर बैठे फरियादी के पिता की जेब काटकर पैसे चुराकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैप्चर हुए चोर की पहचान कर उसकी तलाश करने में जुट गई है।

पहले से पीड़ित की ताक में थे अपराधी

कैमरे में कैद हुई घटना को देखकर लग रहा है कि आरोपी पहले से ही फरियादी के आने की ताक में थे और जैसे ही फरियादी ने गाड़ी को गली में मोड़ने के लिए स्लो किया तभी उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए। ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने फरियादी की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों (Gwalior Crime) के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Bhopal Police: एएसआई का कारनामा, रिश्वत लेकर बचा रहा था फर्जीवाडे के आरोपी को, हुआ गिरफ्तार

MP Budget Session 2025: 10 मार्च से एमपी विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को बजट पेश करेगी मोहन सरकार

Tags :

.