Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर के डबरा इलाके में बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेला संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी।
gwalior crime news  बिरयानी खाई  हाथ धोकर चल दिए  पैसे मांगे तो डंड़ों  लातों से जमकर पीटा  वीडियो हुआ वायरल

Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा इलाके में बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेला संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। ठेला संचालक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने बिरयानी के पैसे मांग लिए थे। इसी से नाराज होकर बिरयानी खाने वालों ने एक राय होकर लाठी-डंडों से दुकानदार की सड़क पर पटककर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बिरयानी खाने के बाद पैसे मांगे तो कर दी पिटाई

घटना डबरा थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास की है। शकील खान नामक युवक यहां बिरयानी का ठेला लगाता है। डबरा क़े ही रहने वाले इकरार खान, अभिषेक, व दो अन्य लोग आए और उन्होंने भर पेट बिरयानी खाई लेकिन ज़ब वे खाकर हाथ धोने क़े बाद जाने लगे तो ठेला संचालक ने उनसे बिरयानी के पैसे मांगे। उन्होंने पैसे तो दिए नहीं उल्टे रंगदारी दिखाते हुए आरोपियों ने एकराय होकर उसकी लाठी डंडों से जमकर मारपीट (Gwalior Crime News) कर दी।

बाजार में थी भारी भीड़ लेकिन बचाने कोई नहीं आया

जब ठेला संचालक की आरोपी युवक मारपीट कर रहे थे, तब वहां बाजार मे काफी भीड़ मौजूद थी लेकिन बदमाशों के भय के चलते उनमे से बचाने कोई नहीं आया। सभी तमाशबीन बने देखते रहे लेकिन तभी किसी ने चुपचाप से पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामला दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी की शिकायत (Gwalior Crime News) पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। आरोपी नामजद हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह

Gwalior Crime News: बहन से बात करने की सजा! सरप्राइज प्लान के बहाने नाबालिग को चप्पल और बेल्ट से पीटा

Katni Crime News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लगाई घर में आग, मां के छलक उठे आंसू

Tags :

.