Gwalior Crime News: जिले में लगातार हो रही हत्याओं और फायरिंग के चलते जनता में खौफ, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान
Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बेखौफ बदमाश अब पुलिस को ही चुनौती दे रहे हैं। लगातार होती हत्याओं और अपराधों से कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से भय का वातावरण भी बना हुआ है। ग्वालियर शहर में पिछले एक माह में हुई 7 हत्याओं और अनगिनत गोलीबारी की घटनाओं से ग्वालियर जिले के नागरिकों में असुरक्षा और डर का माहौल है।
लगातार बढ़ते अपराधों के कारण पुलिस पर उठने लगे सवाल
ऐसा नहीं है कि पुलिस लापरवाही कर रही है, पुलिस भी लगातार अपराधों पर लगाम कसने की कवायद में जुटी है लेकिन लगातार बढ़ रहे अपराध पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक का दावा है कि विगत वर्ष की तुलना में अपराध घटे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने से उनकी चर्चा ज्यादा हो रही है। कलेक्टर का कहना है कि इस पर पूरी निगाहें हैं और अब प्रीवेंटिव एक्शन का खास ध्यान दिया जा रहा है।
क्राइम का बढ़ता ग्राफ पुलिस के लिए बना चुनौती
ग्वालियर में अपराधों का बढ़ता ग्राफ (Gwalior Crime News) पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। एक दिन पहले मां-बेटी को गोली मार कर फरार हुआ अपराधी और उसके साथ ही ग्वालियर अंचल में लगातार बढ़ रही फायरिंग की घटनाएं आम जनता को डरा रही है। सोशल मीडिया पर अपने अपराध का वीडियो बना कर वायरल कर रहे अपराधी नागरिकों में डर का वातावरण पैदा कर रहे हैं। हर रोज फायरिंग की घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जबकि पिछले 11 दिनों में तीन हत्याओं ने ग्वालियर को दहला दिया है।
लगातार फायरिंग की घटनाओं से दहशत का माहौल
जिले के घाटीगांव बिजौली हजीरा शताब्दीपुरम डबरा कांच मिल सहित पूरी ग्वालियर में फायरिंग का सिलसिला जारी है। पुलिस की माने तो अधिकांश अपराधियों को 12 घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया गया लेकिन पुलिस की सख़्ती के बावजूद अपराधों का बढ़ना कहीं न कहीं पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
अब अफसरों ने बनाया यह प्लान
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने आंकड़ों के आधार पर दावा किया कि पिछले वर्ष की तुलना में गंभीर अपराधों की संख्या कम हुई है लेकिन फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ऐसा वातावरण निर्मित हो रहा है। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी साइबर टीम लगातार निगरानी रखे हुए है। कलेक्टर का भी कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ कर अपराधों (Gwalior Crime News) में कमी लाने का हरसंभव प्रयास कर रही है। लोगों को भयमुक्त बनाने के लिए प्रीवेंटिव एक्शन लेने की गति बढ़ाई गई है जिसके जल्द ही अच्छे परिणाम आएंगे।
यह भी पढ़ें: