Gwalior Dowry Case: दहेज नहीं देने पर मंगेतर ने तोड़ा रिश्ता तो युवती ने खाया जहर
Gwalior Dowry Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर दहेज की मांग के चलते एक युवती द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने का मामला सामने आया है। यह पूरा मामला ग्वालियर के जहांगीर कटरा का है, जहां विवाह से एक माह पहले ही मंगेतर द्वारा युवती के परिवार से दहेज की डिमांड की गई। ससुराल पक्ष ने युवती के परिजनों से दहेज में ₹5 लाख नगद और कार मांगे जिस पर युवती के परिजनों ने आपत्ति की। जब अचानक मंगेतर द्वारा रिश्ता तोड़ने की धमकी दी गई तो युवती इतनी तनाव में आ गई कि उसने जहर खा लिया और इसके बाद युवती की हालत इतनी बिगड़ी कि परिजनों को उसे लेकर हॉस्पिटल भागना पड़ा जहां उसका इलाज अभी चल रहा है।
यह है पूरा मामला
युवती के परिजनों के द्वारा उसका रिश्ता ग्वालियर की गोल पहाड़िया में रहने वाली विनोद कुशवाहा के साथ तय किया गया था। वर्तमान में विनोद एक फाइनेंस कंपनी में फाइनेंस ऑफिसर के पद पर काम कर रहा है। दोनों परिवारों की सहमति से 12 मई 2024 को युवती और विनोद की सगाई भी तय हुई थी और शादी के लिए 6 मार्च 2025 को शुभ लग्न का मुहूर्त भी निकाल लिया गया था। सगाई के बाद लड़के-लड़की के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी। परंतु अचानक ही सब कुछ बदल गया। युवती के घर शादी की तैयारी चल रही थी तभी अचानक युवती के मंगेतर विनोद द्वारा युवती को मिलने के लिए बुलाया गया। युवती अपने मंगेतर को जानती थी इसलिए वह खुशी-खुशी मिलने के लिए राजी हुई पर वह जैसे ही अपने मंगेतर से मिली तो मंगेतर ने उससे दहेज (Gwalior Dowry Case) के लिए एक कार और ₹5 लाख नकद की डिमांड कर दी गई। जैसे ही युवती ने यह बात सुनी तो उसने अपने मंगेतर को समझाने का बहुत प्रयास किया पर मंगेतर ने एक बात नहीं सुनी और युवती से बात करना बंद कर दिया।
मंगेतर यही नहीं रुका, उसके बाद उसने अपने छोटे भाई को भी युवती के घर भेजा और युवती के परिजनों के समक्ष अपनी मांग दोहराई। परंतु जब परिजनों द्वारा यह मांग पूरी कर पाने में अपनी असर्मथता जताई गई, तब यह बात सुनकर मंगेतर के भाई ने युवती के परिजनों को रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। विवाह बहुत नजदीक होने के कारण युवती के परिजन सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे तथा मैरिज गार्डन बुक करना, अन्य ऑर्डर देने के साथ शादी के कार्ड बांटना भी शुरू कर दिए थे। ऐसे में विवाह (Gwalior Dowry Case) तोड़ने की धमकी सुनकर युवती तनाव में आ गई। युवती ने खुदकुशी करने के इरादे से गेहूं में रखने वाली सल्फॉस की गोलियां खा ली थी। गोलियां खाने के बाद जब उसकी तबियत खराब होने लगी, तब परिजनों द्वारा उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टर युवती की जान बचाने की प्रयास में लगे हुए हैं।
पुलिस ने बताई यह बात
इस पूरे मामले पर बोलते हुए पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि विवाह से एक माह पूर्व मंगेतर द्वारा दहेज (Gwalior Dowry Case) में ₹5लाख की मांग पूरी न करने पर शादी तोड़ने से दुखी युवती ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है। पता चला है कि किसी ने युवती व उसके भाई को धमकाया भी है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी, कॉल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: