Gwalior Fraud Case: सगी बहन 25 तोला सोना लेकर फरार, भाई ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला
Gwalior Fraud Case: ग्वालियर। इन दिनों धोखाधड़ी के बहुत से मामले अक्सर सुनने में आते हैं लेकिन ग्वालियर में एक अजीब मामला देखने और सुनने में आया है। यहां एक युवती ने अपनी सगी मां और भाई के साथ धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के लगभग 25 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि वह इन गहनों को बैंक के लॉकर में रखने की बात कहकर गई थी। जब पूरी घटना की जानकारी भाई और मां को लगी तो उन्होंने बहन से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। घटना के तुरंत बाद भाई द्वारा थाने पहुंचकर थाना विश्वविद्यालय में मामला दर्ज कराया गया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में रहने वाले जय प्रताप सिंह सिकरवार पुत्र नाथू सिंह सिकरवार ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहन मोनिका अपनी मां से 25 तोला सोने के गहने बैंक लॉकर में रखने के नाम पर लेकर फरार हो गई। घरवालों को इसका अंदेशा तब हुआ जब बहन काफी देर तक घर वापस नहीं आई। इसके बाद घर वालों द्वारा उसकी तलाश की गई, उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया।
कई बार फोन करने के बाद भी नहीं हुआ संपर्क तो हुआ शक
जब कई बार भाई के द्वारा बहन से संपर्क करने का प्रयास किया गया और कोई जवाब नहीं मिला। तब भाई के द्वारा संबंधित थाने में पूरा घटनाक्रम बताया गया और पुलिस से शिकायत कर धोखाधड़ी का मामला (Gwalior Fraud Case) बहन के खिलाफ दर्ज कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी बहन की तलाश कर रही है।
पुलिस ने मामले की छानबीन कर बहन की तलाश शुरू की
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई के द्वारा अपनी सगी बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। घर से निकलने के बाद क्या बहन बैंक आई थी या कहीं और चली गई, इसकी जानकारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही इसको पता किया जाएगा और धोखाधड़ी (Gwalior Fraud Case) करने वाली बहन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
Shahdol Fraud News: ‘लाड़ली बहना’ योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सास-बहू से ठगी, पुलिस तलाश में जुटी