Gwalior Honey Trap Case: महिला हनीट्रैप में फंसाती थी, पति और बेटा अश्लील वीडियो बना करते थे ब्लैकमेल

हनी ट्रैप मामले में फंसाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
gwalior honey trap case  महिला हनीट्रैप में फंसाती थी  पति और बेटा अश्लील वीडियो बना करते थे ब्लैकमेल

Gwalior Honey Trap Case: ग्वालियर। हनी ट्रैप मामले में फंसाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना जिले के डबरा की है। दो दिन से गायब एक युवक का शव अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर की दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। खुलासा हुआ कि मृतक को पास की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस ने महिला, उसके पति और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि महिला द्वारा इस तरह से कई लोगों को प्रताड़ित किया जा चुका है।

20 हजार रुपये युवती को दे चुका था

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला ने पहले संतोष को फंसाया फिर उसे ब्लैकमेल किया। जवाहर कॉलोनी में रहने वाली अनीता वाल्मीकि ने अपने और संतोष के साथ के कई अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे। इसके बाद इन्ही वीडियोज के आधार पर वह अपने पति रामेश्वर साहू और पुत्र मुन्ना वाल्मीकि के साथ मिलकर उसे ब्लैकमैल कर रुपए की लगातार डिमांड कर रहे थे और पैसे न देने पर इन वीडियो को वायरल कर बदनाम (Gwalior Honey Trap Case) करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। उनकी धमकियों से डरकर युवक उन्हें 20 हजार रुपए पहले ही दे चुका था, लेकिन वह धमकाकर और रुपए मांग रहे थे।

कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल कर चुकी है महिला

पुलिस को यह भी पता चला है कि महिला अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर कई लोगों को इस प्रकार के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। पुलिस को उसके मोबाइल से कुछ और अश्लील वीडियो (Gwalior Honey Trap Case Video) भी मिले हैं। वीडियो बनाने के लिए उसका पति व पुत्र मोबाइल छिपाने का काम करते थे। फिलहाल सिटी थाना पुलिस अनीता, रामेश्वर और मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

अपने ही घर में फांसी पर लटक कर दे दी युवक ने जान

बताया गया कि डबरा शहर की अंबेडकरकॉलोनी की गली नंबर 6 निवासी संतोष जाटव (40) पुत्र ओमकार जाटव पेट्रोल पंप पर सेल्समेन का काम करता है। वह बिना बताए घर से गायब हो गया था। परिजनों द्वारा सिटी थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसकी पत्नी गिरीजा फोन पर बात करते हुए दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे के पास पहुंची तो उसकी नजर कमरे की खिड़की पर पड़ी। खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो संतोष फांसी पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि उसने अभी तक कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है।

पुलिस ने दी यह जानकारी

थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दो दिन से गायब युवक का शव उसी के घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है। जांच में सामने आया है कि एक महिला द्वारा अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगे जा रहे थे। महिला द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ऐसे ही वीडियो बनाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। महिला से पूछताछ की जा रही कि वह अब तक कितने लोगों को ब्लैकमेल (Gwalior Honey Trap Case) कर पैसे ऐंठ चुकी है।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Guna Crime News: सहरिया परिवार पर दबंगों ने रात भर किया अत्याचार, जानें पूरा मामला

Cold Wave in MP: मध्य प्रदेश में ठंड प्रचंड, 29 जिलों में घने कोहरे और 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

Tags :

.