Gwalior News: नर्स के साथ साथी कर्मचारी ने दो साल तक किया शारीरिक शोषण, मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार

Gwalior News: ग्वालियर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने साथी मेल नर्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी पिछले दो साल से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना...
gwalior news  नर्स के साथ साथी कर्मचारी ने दो साल तक किया शारीरिक शोषण  मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार

Gwalior News: ग्वालियर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने साथी मेल नर्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी पिछले दो साल से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है। महिला ने इस संबंध में झांसी रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

दो साल से कर रहा शारीरिक शोषण

ग्वालियर निवासी 28 साल की नर्स ने बताया कि वह 2020 से एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्य कर रही है। उस दौरान अस्पताल में काम करने वाले मेल नर्स आकाश से दोस्ती हो गई थी। 2022 के अप्रैल महीने में वो ड्यूटी के दौरान अस्पताल के चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी। उसी दौरान आकाश वहां आया और उसने धमकाकर शारीरिक शोषण किया।

पीड़िता को शादी के बाद भी किया परेशान 

नर्स के मुताबिक, 2023 में उसकी अन्य युवक से शादी हो गई थी, लेकिन शादी के बाद भी आकाश ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा। विरोध करने पर उसके पति को सारी बात बताने की धमकी देकर डराता था। बदनामी के डर से वह सब कुछ सहन करती रही। पीड़ित ने बताया कि मई में वह आठ माह की गर्भवती थी। जब अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची तो आकाश वहां पर आ गया।

FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार 

नर्स के मुताबिक, आरोपी ने अल्ट्रासाउंड केंद्र पर भी उसके मारपीट की। गर्भवती होने के बाद भी आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहा है। शोषण और मारपीट से परेशान होकर नर्स ने सोमवार को झांसी रोड थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। FIR दर्ज होने के बाद से ही आरोपी अपने घर से फरार है। पुलिस का दावा है कि वह आरोपी को जल्द ही पकड़ लेगी।

यह भी पढ़ें: 

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुआ मुकाबला

Ramniwas Rawat Oath: नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत शपथ में ये क्या गलत बोल गए?

Govind Singh Statement: कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भिंड कलेक्टर पर दंगा भड़काने का लगाया आरोप

Tags :

.