Harda Crime News: अवैध संबंधों को लेकर युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार

हरदा पुलिस ने टिमरनी थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात शव की हत्या के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
harda crime news  अवैध संबंधों को लेकर युवक की हत्या  3 गिरफ्तार

Harda Crime News: हरदा। हरदा पुलिस ने टिमरनी थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात शव की हत्या के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ट्रेन में सामान बेचता था एवं उसकी हत्या तीन लोगों द्वारा की गई थी। अवैध संबंधों के शक में इस घटना को अंजाम दिया गया था।

महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर हुई थी हत्या

हरदा पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने इस हत्याकांड की जानकारी देने के लिए एक प्रेसवार्ता आयोजित की थी। प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टिमरनी थाना क्षेत्र में बीते दिन खेतों में एक अज्ञात लाश मिली थी। उसकी पहचान इटारसी निवासी चेतराम के रूप में की गई थी। वह ट्रेन में वेंडर का काम करता था तथा इटारसी खंडवा रूट पर ट्रेन में समान बेचता था। उसके साथ ही ट्रेन में एक अन्य महिला भी ट्रेन में वेंडर का काम करती थी। इसी दौरान दोनों की ट्रेन में मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों के बीच संबंध भी स्थापित होने लगे थे। उन दोनों के आपसी संबंधों को लेकर ही इस हत्याकांड (Harda Crime News) को अंजाम दिया गया है।

पहले मारपीट की, उसके बाद गला घोंट कर दी हत्या

पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपनी पत्नी और चेतराम के बीच बने संबंधों को लेकर नाराज था। दोनों की मुलाकात से नाराज महिला के पति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक चेतराम की हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने चार खेड़ा के पास ट्रेन से उतरने के बाद महिला से अवैध संबंधों को लेकर मृतक के साथ मारपीट की। इसके बाद खेत में ले जाकर उसका गला घोंट कर हत्या (Harda Crime News) कर दी।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Gwalior Crime News: ग्वालियर में न्यायालय ने महिला को सुनाई 4 साल की सजा, जिंदा पति को मरा बताकर रचा ली दूसरी शादी

Indore Crime News: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदा पति, यह है वजह

Tags :

.