Indore Crime News: होमवर्क नहीं किया तो ट्यूशन टीचर को गुस्सा आया, 8 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया
Indore Crime News: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 8 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों ने बच्चे की टीचर के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करायाहै, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके की घटना
इंदौर के मल्हारगंज के गजेंद्र पवार का कहना है कि उनका 8 साल का बेटा शिक्षिका दीपिका जैन के पास ट्यूशन पढ़ने जाता है। गुरुवार शाम भी बेटा ट्यूशन पढ़ने गया था, मगर जल्दी घर लौट आया। मां ने बच्चे से जल्दी आने की वजह पूछी तो सभी लोग हैरान रह गए। बच्चे ने बताया कि टीचर ने गुस्से में उसके साथ पर गर्म प्रेस रख दी, जिससे उसका हाथ जल गया।
होमवर्क नहीं करने पर गर्म प्रेस से हाथ जलाया !
बच्चे के पिता का आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चे का हाथ महज इसलिए जला दिया कि उसने होमवर्क नहीं किया था। इस घटना का पता लगने पर परिजन शिक्षिका के सीताराम पार्क कॉलोनी स्थित घर पहुंचे, मगर यहां पहुंचे तो विवाद की स्थिति बन गई।(Indore Crime News)
महिला शिक्षिका के खिलाफ पुलिस को शिकायत
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि बच्चे के पिता ने इस मामले में इंदौर के मल्हारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला शिक्षिका दीपिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Indore : खुद को पुलिस बताकर जांच के बहाने मंदिर-आश्रम में चोरी करते थे UP के बदमाश, 2 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Jabalpur Bargi Dam: लगातार बढ़ रहा बरगी बांध का जलस्तर, खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी