Indore Collector Order: इंदौर में भीख देने वाले के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, यह है पूरा मामला

शहर को पूरी तरह भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा एक आदेश उन लोगों के लिए भी निकाला गया था जो भिक्षा दे रहे हैं।
indore collector order  इंदौर में भीख देने वाले के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट  यह है पूरा मामला

Indore Collector Order: इंदौर। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में भिक्षा देने वाले के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंदौर कलेक्टर द्वारा शहर को भिक्षा मुक्त बनाने के उद्देश्य भिक्षा देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। इस संबंध में पहली रिपोर्ट भंवरकुवा पर दर्ज की गई थी, जबकि अब दूसरी रिपोर्ट लसूड़िया थाने पर दर्ज की गई है।

शहर को भिक्षुकमुक्त बनाने के लिए कलेक्टर ने दिए थे आदेश

दरअसल हाल ही शहर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को पूरी तरह से भिक्षुक मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक आदेश पारित करते हुए अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान के तहत कई भिक्षुओं को रेस्क्यू कर उन्हें उनके गांव पहुंचा दिया गया था जबकि कुछ भिक्षुकों को रोजगार देने के उद्देश्य से ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वह वापस भिक्षावृत्ति में ना आएं।

भिक्षा देने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

शहर को पूरी तरह भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा एक आदेश उन लोगों के लिए भी निकाला गया था जो भिक्षा दे रहे हैं। इसके तहत भिक्षा देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया था जिसके तहत पहली रिपोर्ट (Indore Collector Order) भिक्षा देने वाले के खिलाफ पिछले दिनो भंवरकुआ पर दर्ज की गई थी। इसी सिलसिले में अब दूसरी रिपोर्ट एक कार चालक के खिलाफ दर्ज की गई है जिसने क्षेत्र में स्थित एक मंदिर पर भिक्षुक को ₹10 भिक्षा में दिए थे। वीडियो फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

वाहन चोर गिरफ्तार, पांच वाहन भी बरामद

इंदौर में पुलिस ने एक बाईक चोर को पकड़ा है। वह नशे की हालत में जिस दोपहिया वाहन में चाबी लग जाती थी, उसे ही चुरा कर पार्किंग में खड़ा कर फरार हो जाता था। पुलिस ने उसके पास से पांच वाहन भी बरामद किए हैं। पकड़ा गया एक आरोपी पुलिस हेडक्वाटर में पदस्थ एक पुलिस कर्मी की भी बाइक चुरा चुका है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि गया की छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र से पिछले दिनों दो पहिया वाहन चोरी की वारदात सामने आई थी जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर रवि नामक एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जिसके पास से चोरी की बाइक जब्त की गई है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी (Indore Collector Order) दिहाड़ी का काम करता है और शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में उसके पास मौजूद चाबी को वह जब किसी भी बाईंक में लगा लेता था और फिर जो बाइक उस चाबी से चालू हो जाती थी, उसे लेकर चला जाता था। आरोपी इतना अधिक शातिर था कि चुराई हुई बाइक का पेट्रोल जहां भी खत्म हो जाता था, वही पर बाइक को खड़ी कर फरार हो जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जल्द ही बाइक चुराने वाले कुछ और आरोपी भी गिरफ्तार हो सकते हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को

Indore Police News: पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार

Gwalior Crime News: बहन से बात करने की सजा! सरप्राइज प्लान के बहाने नाबालिग को चप्पल और बेल्ट से पीटा

Tags :

.