Indore Crime News: इंदौर में 4 दिन पहले लापता हुए बच्चे का शव नाले में मिला, पुलिस की 8 टीमें कर रही थी तलाश
Indore Crime News: इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 4 दिन पूर्व लापता हुए बच्चे का क्षत विक्षत शव मिला है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस तथा परिजन उसकी खोज में जुटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि गत दिनों बैंक कर्मचारी का 4 वर्षीय बच्चा घर से अचानक गायब हो गया था। लगभग 48 घंटों से अधिक समय से उसकी तलाशी चल रही थी कि बच्चे का मृत शव घर से कुछ ही दूरी पर एक नाले में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला।
पुलिया पर घूम रहे बच्चे को लोगों ने डांट कर भगा दिया था
अब तक मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला (Indore Crime News) इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में पिछले दिनों धार के रहने वाले राहुल बागवान जो की बैंक में पदस्थ हैं, वह अपने मामा ससुर के यहां अनंत चतुर्दशी पर होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अपने 4 वर्षीय बेटे किशु एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आए हुए थे। जब परिवार के सदस्य कार्यक्रम में व्यस्त थे, उसी दौरान 4 साल का बच्चा किशु अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के नजदीक पुलिया पर पहुंचा और झांकने लगा। इसी दौरान वहां पर कुछ लोगों ने उसे देख लिया तो उसे डांट कर वहां से भगा दिया।
अपहरण की आशंका के चलते पुलिस की 8 टीमें तलाश में जुटीं
कुछ देर बार बच्चा एक बार फिर अकेले उसी पुलिया पर पहुंचा और इस बार चलते-चलते पुलिया से नीचे एक नाले में गिर गया। दूसरी ओर जब घर पर काफी देर तक परिजनों को बच्चा नजर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। तलाशी के बाद भी नहीं मिलने पर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घर के आसपास सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, साथ ही अपहरण की आशंका के चलते पुलिस की आठ से अधिक टीमें इंदौर, उज्जैन, खंडवा के साथ ही अलग-अलग जगह पर बच्चे की तलाश में जुट गई।
घर से 2 किलोमीटर दूर नाले में मिली लाश
तलाशी के दौरान ही पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना (Indore Crime News) मिली कि घर से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर एक बड़े नाले में एक बच्चे की लाश पड़ी हुई है। इसके बाद परिजन और पुलिसकर्मी बच्चे की शिनाख्त के लिए मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मृत बच्चे की पहचान अपने गुमशुदा 4 वर्षीय बेटे किशु के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने बच्चे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल भेजा दिया।
परिजनों के बयान पर पुलिस करेगी आगे की कार्यवाही
पहले बच्चे के गुमशुदा होने और फिर नाले में शव मिलने की घटनाओं की पुलिस विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है। बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में प्रारंभिक तौर पर नाले में गिरने के कारण ही बच्चे की मौत होने की पुष्टि हुई है लेकिन पूरे मामले में परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं। उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
यह भी पढ़ें: