Indore Drugs News: इंदौर में नशीली दवाओं के तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई एमडी ड्रग्स

इंदौर की खजराना पुलिस ने एक ऐसे ड्रग्स तस्कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है जो कि राजस्थान से एमडी ड्रग्स बुर्के में छिपा कर इंदौर लाते थे।
indore drugs news  इंदौर में नशीली दवाओं के तस्कर गिरफ्तार  बरामद हुई एमडी ड्रग्स

Indore Drugs News: इंदौर। इंदौर की खजराना पुलिस ने एक ऐसे ड्रग्स तस्कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है जो कि राजस्थान से एमडी ड्रग्स बुर्के में छिपा कर इंदौर लाते थे। वे इस ड्रग्स को खजराना क्षेत्र में पुड़िया बनाकर बेचने का काम करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब दोनों से ड्रग्स कहां से लाते थे और किसे बेचते थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना

एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह बताया कि खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टार चौराहे के पास सर्विस रोड पर एक महिला और एक युवक खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन दोनों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली। वहां मौजूद महिला महिला आयशा उर्फ आशु, पति मोहसिन खान, निवासी अशरफी नगर तलाशी के दौरान घबरा गई जिस पर पुलिस (Indore Drugs News) को संदेह हुआ।

युवक-युवती की तलाशी में मिली एमडी ड्रग्स

संदेह के आधार पर पुलिस ने बुर्का पहनी आयशा की तलाशी ली तब बुर्के में छिपाकर रखी हुई 15 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। इसके बाद उसके साथ मौजूद युवक भूरा की तलाशी ली गई तो उसके पास भी एमडी ड्रग्स बरामद हुई। बहरहाल पुलिस महिला और पुरुष से पूछताछ कर रही है कि इंदौर में किसको ड्रग्स (Indore Drugs News) देने वाले थे। माना जा रहा है कि आने वाले समय में पुलिस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Rajgarh Crime News: पांचवी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, महिला प्रिंसिपल ने दबाया मामला

Gwalior Crime News: महिला से दुष्कर्म कर बेटी को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, आरोपी कर रहा ब्लैकमेल

Tags :

.