Indore Drugs News: मादक पदार्थ के साथ एक युवक गिरफ्तार, अवैध हथियार भी हुए बरामद

पकड़े गए आरोपी के पास 45 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त की गई है, उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
indore drugs news  मादक पदार्थ के साथ एक युवक गिरफ्तार  अवैध हथियार भी हुए बरामद

Indore Drugs News: इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। इसके साथ ही उसके पास अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी मिला है। बताया जा रहा है कि युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कई किलोमीटर तक उसका पीछा करना पड़ा।

मुखबिर की सूचना पर किया युवक को गिरफ्तार

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर समीर निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी मिला है। अभी तक की पूछताछ में उसने बताया कि वह 45 ग्राम अवैध मादक (Indore Drugs News) पदार्थ किसी अन्य को सप्लाई करने जा रहा था कि तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पहले से 10 गंभीर मामले दर्ज है युवक के खिलाफ

पुलिस उससे अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। युवक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ पहले से दस गंभीर मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। डीसीपी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से ही पूरे मामले की सूचना मिली थी। उसके बाद ही आरोपी समीर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसके चलते कई किलोमीटर तक उसका पीछा किया गया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया।

बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत है 4 लाख रुपए

पकड़े गए आरोपी के पास 45 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त की गई है। इसकी मार्केट कीमत तकरीबन 4 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) लेकर आया था और इंदौर सहित अन्य जगहों पर सप्लाई करने वाला था लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर मादक पदार्थ (Indore Drugs News) स्मगलिंग गिरोह से जुड़े कुछ अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: दो फरार आरोपियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम, यह है वजह

Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी

Police Hospital Bhopal: भोपाल में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए खोला गया “स्वस्ति” पुलिस अस्पताल, थानों में खोले गए जिम

Tags :

.