Indore Murder Case: डॉक्टर सुनील साहू हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सहित मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
indore murder case  डॉक्टर सुनील साहू हत्याकांड में बड़ा खुलासा  पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

Indore Murder Case: इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सहित मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में उज्जैन के रहने वाले संतोष ने स्वयं को न्यायालय में पेश किया है, जहां से पुलिस उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर यह हत्या की गई थी। इस पूरी घटना की साजिश उज्जैन में ही रची गई थी।

लोगों का इलाज करते समय डॉक्टर की गोली मारकर की थी हत्या

डॉक्टर सुनील साहू के हत्याकांड मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि घटना 27 दिसंबर की शाम को हुई थी। मृतक डॉक्टर सुनील साहू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित कुंदन नगर क्लीनिक में लोगों का इलाज कर रहा था तभी उसकी गोली मारकर हत्या (Indore Murder Case) कर दी गई थी। वारदात के समय आसपास की बिजली भी चली गई थी और बारिश हो रही थी। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद तमाम सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई।

मृतक की पत्नी को भी बनाया आरोपी

अपनी छानबीन के दौरान पुलिस जांच करते हुए उज्जैन तक पहुंची और वहां पर रहने वाले संतोष नामक व्यक्ति का नाम सामने आया। इसके बाद अवैध संबंधों का एंगल भी कहानी में जुड़ गया और प्रथम दृष्टतया साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अलीगढ़ से संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दो अन्य लोग मनोज और प्रकाश भी पकड़ में आ चुके हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड (Indore Murder Case) में मृतक सुनील की पत्नी को भी आरोपी बनाया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स से सुलझाया मामला

एक बार फिर जिस तरह से अवैध संबंधों को लेकर हत्याकांड की घटना सामने आई है, उसके चलते कई तरह के सवाल सामाजिक स्तर पर खड़े हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि विभिन्न सबूतों (जिसमें सीसीटीवी फुटेज और अन्य कॉल डिटेल भी शामिल हैं) के आधार पर इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया गया है। फिलहाल पुलिस अभी तमाम सबूत के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Indore Crime News: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदा पति, यह है वजह

Harda Crime News: अवैध संबंधों को लेकर युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार

Tags :

.