Indore Murder News: इंदौर में विवाद के बाद युवक की चाकू घोंप कर हत्या
Indore Murder News: इंदौर। इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में देर तक नाचने की बात को लेकर युवकों में विवाद होने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान एक युवक ने अपने पास मौजूद चाकू से दूसरे युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। फिलहाल हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जल्द तलाश करने की बात कही है। इस पूरी घटना को लेकर मृतक के परिजनों में काफी आक्रोश है। हत्या के विरोध में परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने सुबह क्षेत्र में चक्काजाम भी रखा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामूली बात पर विवाद बढ़ा तो कर दी हत्या
यह पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में देर रात क्षेत्र में मौजूद एक धार्मिक कार्यक्रम में रोहन का विवाद राज से हो गया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि रोहन ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर राज पर चाकू से हमला (Indore Murder News) किया और राज को तकरीबन 6 से 7 बार चाकू मार कर फरार हो गए। इसके बाद जैसे ही राज के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो परिजन राज को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। साथ ही पूरे मामले की जानकारी रावजी बाजार पुलिस को भी दी गई।
एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
मामले की सूचना मिलते ही रावजी बाजार पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी रोहन को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। घटना के बाद मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने हत्या के विरोध में इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में ही चक्का जाम कर जमकर अपना विरोध जताया। चक्काजाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को हत्या (Indore Murder News) के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त करवाया। इस दौरान मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें:
Guna Crime News: सहरिया परिवार पर दबंगों ने रात भर किया अत्याचार, जानें पूरा मामला
Gwalior Doctor Rape Case: बॉयज हॉस्टल में ले जाकर जूनियर महिला डॉक्टर के साथ मेल डॉक्टर ने किया रेप