Lawrence Bishnoi Gang से जुड़े तीन बदमाश गिरफ्तार, शराब का ट्रक लूटने की फिराक में थे

इंदौर की लसूडिया पुलिस ने लॉरेंस बिश्वोई गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे सभी एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से घूम रहे थे।
lawrence bishnoi gang से जुड़े तीन बदमाश गिरफ्तार  शराब का ट्रक लूटने की फिराक में थे

Lawrence Bishnoi Gang: इंदौर। इंदौर की लसूडिया पुलिस ने लॉरेंस बिश्वोई गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लसूडिया क्षेत्र स्थित बाईपास पर एक थार गाड़ी में घूम रहे थे और एक शराब के ट्रक को हाईजैक करना चाह रहे थे। परन्तु उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

शराब का ट्रक हाईजैक करने की थी तैयारी

पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी किसी शराब ट्रक को हाईजैक करने के इरादे से बाईपास पर घूम रहे हैं। सूचना में अपराधियों के पास हथियार होने की भी सूचना मिली थी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाई तथा योजना बनाकर आवश्यक तैयारी के साथ पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई।

पुलिस को तीनों के पास हथियार भी मिले

पुलिस की टीम ने बताए गए नंबर के आधार पर थार गाड़ी को रोका जिसमें तीन आरोपी बैठे हुए थे। जब उनका नाम और पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम भूपेंद्र सिंह पिता ज्ञान सिंह रावत निवासी ब्यावर जिला राजस्थान, आदेश पिता जगदीश चौधरी निवासी अजमेर राजस्थान, दीपक पिता सोहन सिंह रावत निवासी अजमेर राजस्थान होना बताया। इसके बाद जब उनकी अलग-अलग तलाशी ली गई तो उनके पास कमर में रखी हुई तीन देशी पिस्तौलें भी बरामद हुईं जिसमें कुल 6 जिंदा राउंड भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

तीनों आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे सभी एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से घूम रहे थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश निकला जो बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का गुर्गा था। तीनों आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हवाला कारोबार से भी जुड़े होने की मिली जानकारी

पूछताछ के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि ये तीनों हवाला के जरिए पैसा विदेश में भी ट्रांसफर करते थे और वहां से लेते थे। एक अन्य आरोपी आदेश चौधरी इन आरोपियों को चोरी की गाड़ी उपलब्ध कराता था। भूपेंद्र फरीदकोट में जब जेल में बंद था, तब इसके साथ लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) भी था। वहीं पर इनकी जान-पहचान हुई और साथ काम करने लगे। पुलिस अभी तीनों आरोपियों से अधिक विस्तृत पूछताछ में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: RPF सिपाही पति ने पत्नी के साथ की क्रूरता, कई दिनों तक भूखा रख की मारपीट

Indore Crime News: दो फरार आरोपियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम, यह है वजह

Ramabai Husband Life Imprisonment: पूर्व विधायक के पति सहित 25 को उम्र कैद की सजा, हत्या के आरोप में कोर्ट का फैसला

Tags :

.