Indore Police News: पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार
Indore Police News: इंदौर। इंदौर अब सुरक्षित नहीं रहा, आए दिन हो रहे बड़े अपराध इस बात की ओर स्पष्ट इशारा कर रहे है। यद्यपि पुलिस भी अपराध रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में इंदौर के बहुचर्चित पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी हत्याकांड का खजराना थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड को अंजाम एक नशेड़ी रिक्शा चालक देवेन्द्र बौरासी निवासी परदेशीपुरा ने दिया था। पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे की जा रही है। हत्याकांड का कारण तात्कालिक विवाद बताया जा रहा है।
500 सीसीटीवी देखने के बाद मिला हत्यारा
पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल के इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी हत्याकांड का खुलासा करते हुए खजराना पुलिस ने हत्या के आरोपी देवेंद्र बौरासी निवासी परदेशीपुरा को गिरफ्तारी कर लिया है। पुलिस को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए आठ सौ रिक्शा चालकों और पांच सौ सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े तब कहीं जाकर पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार कर सकी। पुलिस (Indore Police News) ने हत्यारे को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की है कि जिसमें तात्कालिक विवाद की वजह से हत्या होना पाया गया।
मामूली विवाद के बाद की थी हत्या
जिस इंस्पेक्टर प्रभात नारायण को विवाद के बाद मौत की नींद सुला दिया गया, वह अपनी मां की मौत की सूचना पाकर पन्ना जाने के लिए घर से निकले थे। वो बायपास पर पन्ना जाने वाली बस में बैठने जा रहे थे कि रास्ते में नशा करने के बाद रिक्शा चालक ने मामूली विवाद के बाद उनकी हत्या कर शव खजराना बायपास इलाके में फेंक दिया था।
ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा
इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस (Indore Police News) को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। खजराना पुलिस ने पहले शव शिनाख्ती के लिए रिवर्स इनवेस्टीगेशन कर रूट को ट्रैक किया जिससे अज्ञात शव की पहचान इंस्पेक्टर के रूप में हुई। उधर, चतुर्वेदी का बेटा भी पिता को तलाशते हुए रिक्शा चालक को खोज रहा था। इस बीच पुलिस ने आरोपी चालक देवेन्द्र को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की जिसके बाद हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Balaghat Crime News: पत्नी को मैसेज भेजकर धान खरीदी केन्द्र प्रभारी ने मौत को लगाया गले