Jabalpur Fraud News: मेडिकल कॉलेज के पूर्व कुलपति से 54 लाख की ठगी, बेटे को एडमिशन दिलाने के नाम पर लगाया चूना
Jabalpur Fraud News: जबलपुर। देहरादून के एक निजी मेडिकल कालेज में पीजी सीट पर दाखिला दिलाने के नाम पर जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति आर. एस. शर्मा और उनकी पत्नी से 54 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। हाथीताल कॉलोनी निवासी डॉ. शर्मा दम्पति ने गोरखपुर थाना पहुंचकर ठगबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नीट पीजी क्वालीफाई, निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का प्रयास
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति आर. एस. शर्मा एवं उनकी पत्नी डॉ. अर्चना शर्मा ने सोमवार को गोरखपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि उनके बेटे सिद्धार्थ शर्मा ने नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई किया है। करीब एक साल पहले पेसिफिक एजुकेशन मुंबई निवासी सोनू बंसल ने उन्हें देहरादून मेडिकल कॉलेज में सिद्धार्थ को पीजी सीट में एडमिशन करवाने की बात कही।
एडमिशन कराने के नाम पर लिए 54 लाख रूपए
देहरादून मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट में एडमिशन (Jabalpur Fraud News) के नाम पर पहले 99 हजार रुपए लिए, उसके बाद 8 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक करीब 48 लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं, सोनू बंसल ने विवेक कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में 6 लाख रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। सोनू से आखिरी बार 27 अप्रैल 2024 को मोबाइल पर बात हुई थी, उसके बाद उसने फोन बंद कर दिया।
न एडमिशन हुआ, न रूपए वापिस आए, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक हाथीताल कॉलोनी में रहने वाले मेडिकल कॉलेज के पूर्व कुलपति डॉ. आर. एस. शर्मा एवं उनकी पत्नी डॉ. अर्चना शर्मा ने थाने में पहुंचकर बेटे के लिये कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट (Jabalpur Fraud News) के मुताबिक ठग ने एडमिशन के नाम पर उनसे करीब 54 लाख रूपए ठग लिए। पुलिस ने मुंबई निवासी सोनू बंसल और विवेक कुमार नाम के दो व्यक्तियों के नाम पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Doctor Fraud Shivpuri: बंगाली डॉक्टर करीब 1 करोड़ की चपत लगाकर रातोंरात हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस
Indore Property Fraud: नकली कागज बना करोड़ों की जमीन महज 30 लाख में बेची, ऐसे हुआ खुलासा