Jabalpur Rape Case: परिवार की डांट-फटकार और नसीहत से तंग नाबालिग घर से भागी, हमदर्दी दिखा ऑटो चालक ने किया रेप
Jabalpur Rape Case: जबलपुर। अपने परिजनों की डांट फटकार और नसीहतों से दुखी नाबालिग लड़की को घर छोड़ना जिंदगी भर का जख्म दे गया। परिवार से आजादी पाने और मनचाही जिंदगी जीने की तलाश में 17 वर्षीय किशोरी बिन बताए घर से निकल गई। वह बिहार से भाग कर जबलपुर स्टेशन जा पहुंची, जहां उसे दुष्कर्म (Jabalpur Rape Case) का शिकार होना पड़ा। अब उस किशोरी के पास सिवाय पछतावे के कुछ नहीं बचा है।
बिहार से भागकर जबलपुर पहुंची थी नाबालिग
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में रहने वाली 17 साल नाबालिग लड़की घर से भागकर जबलपुर स्टेशन पहुंची थी। यहां वह खाने की तलाश में नगर निगम चौराहे के पास भटकती रही। भूखी-प्यासी भटक रही नाबालिग किशोरी पर ऑटो चालक अनुज केवट की नजर पड़ी तो उसने भोजन कराने का लालच देकर उससे हमदर्दी जताना शुरू कर दिया। पनागर देवरी में रहने वाला ऑटो चालक अनुज केवट नाबालिक किशोरी को हमदर्दी जताते अपने घर ले जाकर भोजन कराने की बात कहने लगा जिस पर किशोरी ने उस पर विश्वास कर लिया और उसके साथ ऑटो में चलने के लिए राजी हो गई।
ऑटो ड्राइवर ने सुनसान जगह ले जाकर किया रेप
ऑटो चालक अनुज नाबालिक किशोरी को पनागर तो ले गया लेकिन उसे अपने घर ले जाने की बजाय एक पहाड़ी के पास ले सुनसान जगह जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं पर अकेला छोड़कर भाग गया। ऑटो चालक की हवस का शिकार बनी बिहार की नाबालिक किशोरी भटकते और पूछते हुए किसी तरह पनागर पुलिस थाना पहुंची। यहां उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। नाबालिग जिस ऑटो में बैठी थी, उसने उसका नंबर और ड्राइवर का नाम याद कर लिया था। ऑटो नंबर और उसके ड्राईवर का नाम उसने पनागर पुलिस थाने में बताते हुए खुद के साथ हुई बलात्कार की घटना की रिपोर्ट (Jabalpur Rape Case) दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी पर लगाई पॉक्सो और दुष्कर्म की धारा
किशोरी की शिकायत पर पनागर थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी अनुज केवट की पतासाजी शुरू की और उसे घर से दबोच लिया। बलात्कार की घटना के संबंध में पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि बिहार निवासी 17 वर्षीय नाबालिग घर से भागकर जबलपुर पहुंची थी। भूख-प्यास से व्याकुल किशोरी को ऑटो चालक अनुज केवट ने हमदर्दी जताने और भोजन कराने का लालच देकर सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाकर बलात्कार किया है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पनागर थाना पुलिस ने पीड़ित किशोरी के परिजनों को भी उसके जबलपुर में होने की सूचित देते हुए जबलपुर बुलाया है।
यह भी पढ़ें: