Khajuraho Chori News: शटर तोड़कर ज्वैलरी शॉप में चोरी, लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुराए

मध्य प्रदेश के खजुराहो में बमीठा रोड पर सुबह लगभग 3 बजे अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी शॉप में चोरी कर लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए हैं।
khajuraho chori news  शटर तोड़कर ज्वैलरी शॉप में चोरी  लाखों की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चुराए

Khajuraho Chori News: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में बमीठा रोड पर सुबह लगभग 3 बजे अज्ञात चोरों ने न्यू शिवम ज्वेलर्स ज्वैलरी शॉप में चोरी कर लाखों रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिए हैं। इस चोरी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में लगभग आधा दर्जन चोर ओमनी कार से आकर शटर तोड़कर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही डॉग स्क्वायड टीम, एफएसएल टीम सहित बमीठा पुलिस मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना करके जांच में जुट गई हैं।

सीसीटीवी में मुंह कवर किए दिखे चोर

दुकान संचालक पुरुषोत्तम सोनी का कहना है कि सुबह जब हम दुकान पर आए तो दुकान की शटर मुड़ी हुई थी, और जब हमने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और शोकेस के आइटम गायब थे, जिसमें चांदी के आइटम सहित सोने चांदी के आभूषण थे, इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी, और सीसीटीवी कैमरे में देखा जो सभी चोर सभी चोर अपना मुंह कवर किए हुए थे

चोरों की तलाश में जुटी खजुराहो पुलिस

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा कि यह घटना सुबह लगभग 3 बजे घटी है। चोरों ने न्यू शिवम ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हम जांच में जुटे हुए हैं और जल्दी ही चोर पुलिस सी गिरफ्त में होंगे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसे हम खंगाल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बमीठा में बीते साल भी ओमनी कार से आकर चोरों ने ज्वेलरी शॉप में ऐसे ही चोरी घटना को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोर को ओमनी कार और सामान सहित गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Rajgarh Crime News: पांचवी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, महिला प्रिंसिपल ने दबाया मामला

QR Code Fraud: ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड रातों रात बदले, सीसीटीवी में कैद हुए ठग

Tags :

.