Khandwa Police News: शादीशुदा युवती को थाना प्रभारी ने दिया ऐसा ऑफर कि SP ने सस्पेंड कर दिया

निलंबित थाना प्रभारी कई दिनों से युवती के पीछे लगा हुआ था, उसे परेशान कर रहा था।
khandwa police news  शादीशुदा युवती को थाना प्रभारी ने दिया ऐसा ऑफर कि sp ने सस्पेंड कर दिया

Khandwa Police News: खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक थाना प्रभारी द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि निलंबित थाना प्रभारी कई दिनों से युवती के पीछे लगा हुआ था, उसे परेशान कर रहा था।

पति से विवाद के चलते युवती मिली थी थाना प्रभारी से

अब तक मिली जानकारी के अनुसार खंडवा निवासी युवती का अपने पति से विवाद (Khandwa Police News) चल रहा था। इसकी शिकायत करने के लिए वह हरसूद टीआई अमित कोरी से मिली थी। दोनों पति-पत्नी के बीच का विवाद कुछ समय बाद सुलट गया परन्तु थाना प्रभारी युवती के फोन नंबरों पर फोन तथा चैट कर उसे परेशान करने लग गया। वह युवती को साथ रहने के लिए भी दबाव बना रहा था।

थाना प्रभारी ने युवती को दिया फ्लैट दिलाने का लालच

एसपी ऑफिस में थाना प्रभारी की शिकायत करते हुए पीड़िता युवती ने बताया कि वह अक्सर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उसे मैसेज और वीडियो कॉल करता था। जब युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया तो वह युवती के घर पर आने-जाने लगा। वह युवती पर साथ रहने के लिए भी दबाव बना रहा था और अपने साथ रहने के लिए इंदौर में ही एक फ्लैट दिलाने का भी लालच दिया था।

एसपी ऑफिस में युवती ने दिखाई वॉट्सऐप मैसेज

निलंबित थाना प्रभारी ने युवती का हाथ भी मरोड़ दिया था जिसके बाद वह एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची थी। शिकायत के साथ ही पीड़िता ने टीआई द्वारा भेजे गए कुछ वॉट्सऐप मैसेज भी एसपी को दिखाए जिस पर एसपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए टीआई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और मामले (Khandwa Police News) की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी।

यह भी पढ़ें:

Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार और…

Gwalior Crime News: जिले में लगातार हो रही हत्याओं और फायरिंग के चलते जनता में खौफ, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

Tags :

.