MP Barwani News: शासकीय कन्या छात्रावास में छात्राओं का यौन शोषण, FIR हुई दर्ज

बड़वानी स्थित शासकीय कन्या छात्रावास, पलसूद की छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका और बीईओ पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
mp barwani news  शासकीय कन्या छात्रावास में छात्राओं का यौन शोषण  fir हुई दर्ज

MP Barwani News: बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में छात्राओं के यौन शोषण का हैरान करने वाला मामले सामने आया है। बड़वानी स्थित शासकीय कन्या छात्रावास, पलसूद की छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका और बीईओ पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इन पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। छात्रावास की तीन छात्राओं की शिकायत पर छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अधीक्षिका के विरुद्ध यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है जबकि आरोपी बीईओ के विरुद्ध जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

FIR लिखवाने के लिए छात्राओं को घंटों करना पड़ा इंतजार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले के पलसूद में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास की अधीक्षिका और बीईओ पर हॉस्टल की छात्राओं ने बेड टच के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले (MP Barwani News) में शनिवार देर रात पलसूद पुलिस थाने में वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दरअसल शनिवार शाम को हॉस्टल की छात्राएं और अन्य लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पलसूद पुलिस थाने पहुंचे और वार्डन तथा बीईओ पर बेड टच के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। शनिवार शाम करीब 5 बजे से छात्राएं और अन्य लोग थाने पर पहुंच गए थे, जिन्हें थाने पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

MP Barwani News, kasturba gandhi girls hostel palsud,

सरकारी अधिकारियों ने भी की छात्राओं से चर्चा

छात्राओं के बयान लेने के बाद वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामले की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान, डीपीसी प्रमोद शर्मा, राजपुर एसडीओपी आयुष अलावा, तहसीलदार गणपत डावर सहित अन्य अधिकारी भी पलसूद पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की। डीईओ शीला चौहान ने पीड़ित छात्राओं से चर्चा कर उनके बयान लिए, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा हॉस्टल वार्डन के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर (MP Barwani News) दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है।

(बड़वानी से योगेश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Rape News: सातवीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म, डरी-सहमी छात्रा रात भर अंधेरे में रोती रही

RG Kar Rape Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर रेप, हत्या केस में संजय रॉय दोषी करार, मरने तक जेल में रहने की सजा मिली

Jabalpur Nurse Rape Case: शादी का झांसा देकर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने किया नर्स से दुष्कर्म, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Tags :

.