MP Seoni News: 15 टन गौमांस से भरा ट्रक पकड़ा, बिहार से हैदराबाद जा रहा था, 3 गिरफ्तार
MP Seoni News: सिवनी। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के नेशनल हाईवे 44 पर छिंदवाड़ा रोड बाईपास में एक संदिग्ध ट्रक से 15 टन गौ मांस बरामद किया गया है। यह मांस का ट्रक अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्यवाही (MP Seoni News) शुरू की। इसके बाद अब कोतवाली पुलिस सूक्ष्मता से जांच करने में जुटी हुई है।
बिहार से हैदराबाद जा रहा था ट्रक
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक पश्चिम बंगाल से रवाना हुआ था और हैदराबाद जा रहा था। इसमें अवैध रूप से गौमांस ले जाया जा रहा था। किसी तरह इस बात की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई तो उन्होंने इस ट्रक पर नजर रखी। उन्होंने सही समय पर छिंदवाड़ा रोड़ बाईपास पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक पकड़ने की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की जांच की और उस पर सवार ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की जांच करने पर पाया गया कि उसमें भारी मात्रा में गौमांस बरामद हुआ जो करीब 15 टन बताया जा रहा है।
ट्रक पर सवार तीन आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रक में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहन जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का अतिमहत्वपूर्ण सराहनीय कार्य रहा है जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से इस गौमांस की गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की विस्तृत जांच-पड़ताल कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्करी का नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल बरामद हुए गौमांस को जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर नष्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट