MP Shivay Gupta: शिवाय गुप्ता अपहरण केस में दो गिरफ्तार, एक का शॉर्ट एनकाउंटर
MP Shivay Gupta Kidnap Case: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ग्वालियर शहर में हुए 6 साल के मासूम "शिवाय गुप्ता" अपहरण के मामले में ग्वालियर पुलिस ने दोपहर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। शाम होते-होते पुलिस ने तीसरे बदमाश का भी शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि "शिवाय" अपहरण कांड को सात बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। एसआईटी गठन के बाद दो बदमाशों को पहले ही मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो बदमाश अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने किया आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार
आज बुधवार का दिन ग्वालियर पुलिस के लिए काफी लकी रहा। मध्य प्रदेश का बहुचर्चित मासूम शिवाय गुप्ता अपहरण कांड के मास्टरमाइंड आरोपी चाचा भतीजे भूरा सिंह गुर्जर और मोनू गुर्जर को गिरफ्तार कर उनका घटना स्थल के पास जुलूस निकाला गया। तीसरे आरोपी भोला को भी तिघरा थाना क्षेत्र में शॉर्ट एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी भोले के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में पुलिस ने उसे JAH हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। उल्लेखनीय है कि दो आरोपी बंटी और राहुल को मुरैना पुलिस पहले ही शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर चुकी है।
बच्चे के रिश्तेदार थे अपहरणकर्ता मास्टरमाइंड चाचा-भतीजा
अपहरण के मास्टरमाइंड चाचा-भतीजे ने खुलासा किया है कि शिवाय अपहरण (MP Shivay Gupta Kidnap Case) में कुल सात लोग शामिल थे। सभी की अलग-अलग भूमिका थी और उन्होंने अपने करोड़ों रुपए के कर्जे को चुकाने के लिए यह साजिश रची थी। शिवाय के पिता शक्कर और गुड़ कारोबारी राहुल गुप्ता और उसके ननिहाल पक्ष से उनके पारिवारिक रिश्ते थे। उन्होंने प्लान किया था कि अपहरण का मामला सुलझाने के लिए बीच में मीडिएटर की भूमिका निभाएंगे और लगभग एक करोड रुपए रकम फिरौती में ले लेंगे। फिलहाल अपहरण के इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्वालियर आईजी ने रखा था 30 हजार रुपए का इनाम
गौरतलब है कि बीती 13 फरवरी को दिनदहाड़े ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी से 6 साल के मासूम शिवाय गुप्ता का दो बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण (MP Shivay Gupta Kidnap Case) कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी जिसके बाद चारों तरफ से घिरे बदमाश वारदात के 14 घंटे के अंदर ही शिवाय को जिला मुरैना के काजी बसई इलाके में छोड़कर फरार हो गए थे। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने इस मामले में 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर एसआईटी का गठन किया था।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Guna Crime News: खेत पर पक्षी भगाने गया नाबालिग का कुएं में मिला शव, बंधे हुए थे हाथ, हत्या की आशंका