Khajuraho : ATM से कैश निकला नहीं अकाउंट से बैलेंस कट गया, ठगी के नए तरीके से सावधान

Khajuraho Crime News : खजुराहो। खजुराहो में ठगी का नया तरीका सामने आया है। ठग अब बैंक ATM के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ठग एटीएम की कैश ट्रे में कुछ ऐसी छेड़छाड़ करते हैं कि...
khajuraho   atm से कैश निकला नहीं अकाउंट से बैलेंस कट गया  ठगी के नए तरीके से सावधान

Khajuraho Crime News : खजुराहो। खजुराहो में ठगी का नया तरीका सामने आया है। ठग अब बैंक ATM के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ठग एटीएम की कैश ट्रे में कुछ ऐसी छेड़छाड़ करते हैं कि इससे पैसा बाहर नहीं निकलता, जबकि अकाउंट से कट जाता है। एक युवक ने ATM में की गई इस छेड़छाड़ का पूरा वीडियो बनाया है, जो अब वायरल हो रहा है।

अकाउंट से पैसे कट गए, ATM से नहीं निकले

खजुराहो में रविवार सुबह करीब 8 बजे रामजी विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ईशा खजुराहो के लोटस टेंपल होटल के पास SBI ATM पहुंचे। उन्होंने पैसे निकालने के लिए पिन डाला। इसके बाद अकाउंट से पैसे कट गए, मगर ATM से कैश नहीं निकला।

कैश ट्रे में लगा रखी थी प्लास्टिक शीट

शक होने पर रामजी और ईशा ने एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाली जगह को अच्छी तरह देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि कैश ट्रे के पास एक प्लास्टिक की शीट फंसी थी। जिसमें टेप लगा था और उनके पैसे उसी शीट के अंदर मशीन के बीच में फंसे हुए थे, जिसका उन्होंने वीडियो भी बना लिया।

वीडियो देख रहा था इसलिए समझ गए

रामजी विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी ईशा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक इसी तरह ठगी का वीडियो देखा था। ऐसे में ATM से पैसा नहीं निकलने पर उन्हें शक हुआ। रामजी के मुताबिक उन्होंने इस बारे में SBI के कस्टमर केयर पर शिकायत की है।(Khajuraho Crime News)

कैश ट्रे पर शीट लगा देते हैं ठग- एक्सपर्ट

एक्सपर्ट की मानें तो ठग प्लास्टिक या एल्युमिनियम शीट पर काली टेप लगाकर एटीएम में पैसे निकासी वाले भाग पर लगा देते हैं। कोई भी शख्स जब पैसे निकालता है तो पैसे एल्युमिनियम शीट में ही अटक जाते हैं। हालांकि ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से बाहर नहीं आते। एटीएम रूम से बाहर आने के बाद ठग शीट को हटाकर राशि निकाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें : Ujjain Nameplate Controversy: उज्जैन में भोजनालयों के बाहर नाम और मोबाइल नंबर लिखने के आदेश, जुर्माने का भी प्रावधान

यह भी पढ़ें : JADU TONA JABALPUR VIDEO: स्मार्ट सिटी में बीच सड़क महिला ने बिखेरे बाल और कि

Tags :

.