Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Panna Crime News: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले के गुनौर क्षेत्र में उधार ना चुका पाने के कारण दो व्यक्तियों ने एक निर्दोष मजदूर की जान ले ली। मृतक ने अपनी शादी के लिए उन दोनों से महज 15...
panna crime news  उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Panna Crime News: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले के गुनौर क्षेत्र में उधार ना चुका पाने के कारण दो व्यक्तियों ने एक निर्दोष मजदूर की जान ले ली। मृतक ने अपनी शादी के लिए उन दोनों से महज 15 हजार रुपए उधार लिये थे। विवाह के बाद बच्ची हो जाने के कारण वह कर्जा चुकाने में असमर्थ था और थोड़ा सा समय और चाहता था। परन्तु कर्जा देने वालों को ये नागावार गुजरा और उन्होंने कथित रूप से उसे मरने के लिए विवश कर दिया। मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और पुलिसकर्मियों पर भी डराने-धमकाने का आरोप लगाया।

यह है पूरा मामला

इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक जितेंद्र कुमार वर्मन की पत्नी वंदना वर्मन ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंप कर उन्हें अपनी पीड़ा बताई। वंदना ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2023 को वो और उसके पति उनकी 22 दिन की बच्ची को लेकर गुनौर गए थे। वहीं पर लेनदार आशुतोष त्रिफला और हर्ष वर्मन आ पहुंचे। वे उसके पति के साथ धमकी देकर मारपीट करने लगे और कहा या तो आज पैसे दोगे या फिर जान दोगे। ऐसा कहते हुए वे जितेंद्र को वहां से ले गये। दोनों लेनदार जसो जिला सतना के निवासी थे।

मृतक की पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर लगाया धमकाने का आरोप

वंदना ने आगे अपनी शिकायत में लिखा कि जितेंद्र ने अपनी शादी के वक्त दोनों आरोपियों से 15 हज़ार रुपए 5 फीसदी से अधिक ब्याज दर पर लिए थे जोकि वह अभी चुका पाने में असमर्थ था। इस बात से गुस्साए आशुतोष और हर्ष ने जितेंद्र को जहर देकर मार डाला। इस विषय में जब लंबे समय तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तो पत्नी ने 181 में शिकायत दर्ज कराई। इस पर कुछ पुलिसकर्मी उनके घर जसो पहुंचे और 181 करवाने के लिए धमकी दी। पुलिसकर्मियों की धमकी से त्रस्त होकर फरियादी और परिजनों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि क्या एसपी के संज्ञान में मामला (Panna Crime News) आने के बाद पुलिस इस पर कार्यवाही करेगी या अब भी पहले की ही तरह रवैया रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Umaria Crime News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

PM Awas Yojana MP: फर्जी खाते खुलवाकर डकारे पीएम आवास योजना के पैसे, लाखों की ऐसे हुई धांधली

Tags :

.