QR Code Scam: दुकानों के QR कोड बदलने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फर्जी स्कैनर भी बरामद हुए
QR Code Scam: खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड के स्कैनर को बदल कर ठगी करने वाले एक आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के पास से क्यूआर कोड के स्टीकर भी जप्त किए गए है। उससे पूछताछ में इस घटना में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की जानकारी भी पुलिस को प्राप्त हुई है। पुलिस अभी आरोपी से लगातार पूछताछ करते हुए जांच में जुटी हुई है।
दर्जनों दुकानों के बाहर बदल दिए थे स्कैनर
आपको बता दें कि खजुराहो में बीते दो दिन पहले देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने दर्जनों व्यापारियों की दुकानों के बाहर लगे पेमेंट स्कैनर के ऊपर अपना क्यूआर कोड (QR Code Scam) चिपका दिए थे। इसकी वजह से दुकानों पर होने वाली खरीदारी का पैसा ठगों के खाते में जा रहा था। इसके बाद एक मेडिकल स्टोर संचालक ने फर्जी तरीके से भुगतान संबंधी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का बारीकी से निरीक्षण किया और आरोपी छोटू तिवारी पिता बबलू तिवारी निवासी ग्राम आमली थाना गुरसराय जिला झांसी उ. प्र.को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से फर्जी क्यूआर कोड भी बरामद हुए
इस पूरे मामले पर बोलते हुए खजुराहो (QR Code Scam) थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से क्यूआर कोड स्कैनर के स्टीकर भी प्राप्त हुए हैं जो जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में और भी अधिक लोगों के सम्मिलित होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में पुलिस आगे पूछताछ करने और विवेचनात्मक कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपी के खिलाफ भी उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: