MP Nakli Gold: नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने जब्त किया 1.5 किलो नकली सोना
MP Nakli Gold: बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में नकली सोना बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार नकली सोना बेचने वाले गिरोह पर प्रभावी कार्रवाई हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया। गुरुवार को इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस को मिली थी नकली सोना बेचने की शिकायत
एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते ने बताया कि 8 जनवरी को फरियादी रामदास उईके, निवासी वन ग्राम बीजादेही ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ दिन पहले काकोडिया अस्पताल बैतूल में उसकी मुलाकात चुन्नीलाल सोलंकी, निवासी गांधी नगर, भोपाल से हुई थी। चुन्नीलाल ने बताया कि जबलपुर में खुदाई के दौरान उसे 1.5 किलो का सोने का हार मिला है जिसे वह बेचने का इच्छुक है। चुन्नीलाल ने हार को सस्ते में बेचने की पेशकश की और दोनों के बीच 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।
पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जब्त किया नकली सोना
एसडीओपी ने बताया कि पूछताछ में रामदास ने बताया कि उसने आरोपी से कहा कि उसके पास केवल 2 लाख रूपए हैं, जिस पर आरोपी चुन्नीलाल द्वारा कहा गया कि अभी 2 लाख रूपए दे दो, बाकी पैसे बाद में दे देना। रामदास ने आरोपी चुन्नीलाल को 10 हजार रुपये एडवांस दिए और 8 जनवरी को काकोडिया अस्पताल के पास सौदा करने को कहा। शाम को रामदास अपने दोस्त के साथ मौके पर पहुंचा, जहां चुन्नीलाल अपने साथी देबू बघेल और कंकू बाई के साथ पहुंचा। चुन्नीलाल ने रामदास को हार सौंपा, लेकिन रामदास को हार नकली लगा। रामदास द्वारा स्वयं को ठगे जाने की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.5 किलो नकली सोने का हार बरामद किया।
यह भी पढ़ें:
Indore Bank Fraud Case: बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों के खाते से की ऑनलाइन शॉपिंग, 3 गिरफ्तार
Online Fraud News: मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार, खाते से 1.60 लाख रूपए उड़ाए