QR Code Fraud: ठगी का नया पैंतरा, दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड रातों रात बदले, सीसीटीवी में कैद हुए ठग

खजुराहो में ATM कार्ड एक्सचेंज कर ठगी करने के बाद अब ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है।
qr code fraud  ठगी का नया पैंतरा  दुकानों के बाहर लगे क्यूआर कोड रातों रात बदले  सीसीटीवी में कैद हुए ठग

QR Code Fraud: खजुराहो। खजुराहो में ATM कार्ड एक्सचेंज कर ठगी करने के बाद अब ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। यहां आधा दर्जन व्यापारियों की दुकान और संस्थानों के बाहर देर रात यहां लगे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर्स को ठगों ने बदल दिया। इससे कई दुकानदारों की पेमेंट ठगों के खाते में चली गई। ठगों द्वारा की गई इस हरकत का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

दुकानों के बाहर लगे QR Code रातों रात बदले गए

ठगों द्वारा ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। खजुराहो में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। यहां आधा दर्जन दुकानों सहित पेट्रोल पंप के बाहर लगे ऑनलाइन भुगतान वाले स्कैनर रातोंरात बदल दिए गए। कई जगह पुराने स्कैनर के ऊपर नया स्कैनर लगा दिया गया। सुबह दुकानें खुलते ही ग्राहकों के दुकानदारों को किए जा रहे भुगतान की रकम ठग के खाते में जाने लगी। हालांकि राजेश मेडिकल स्टोर्स की संचालक ओमवती गुप्ता की सतर्कता से बड़ी ठगी की वारदात होने से बच गई।

मेडिकल स्टोर की दुकान पर लगे सीसीटीवी में ठग हुए कैद

उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पर जब सुबह ग्राहक ने पेमेंट किया तो ग्राहक ने बताया कि क्या आपके क्यूआर कोड स्कैन का नाम बदल दिया गया है। इसमें छोटू तिवारी लिखा आ रहा है, जिसके बाद मैंने ग्राहक को दूसरा दिया और उस स्कैनर को निकाल कर हटा दिया। इसके बाद दुकान में लगा सीसीटीवी देखा जिसमें सब कुछ रिकॉर्ड भी हो गया कि किस तरह रात में तीन लड़के मुंह ढंक कर आते हैं और क्यूआर कोड (QR Code Fraud) बदल देते हैं। महिला की सतर्कता के बाद यह बात अन्य दुकानदारों में फैली तो काफी हद तक नुकसान होने से बचाव हो गया।

पेट्रोल पंप पर भी किया फर्जीवाड़ा

फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी ने बताया कि हमारे पेट्रोल पंप पर भी क्यूआर के ऊपर किसी ने रात में क्यूआर कोड (QR Code Fraud) चिपका दिया था। जब हम सुबह पेट्रोल पंप पर आए और कुछ ग्राहकों ने पैसे ट्रांसफर किए परंतु पैसे अकाउंट में एड नहीं हुए तो हमने स्कैनर चेक किया। उस समय स्कैनर में छोटू तिवारी करके नाम आ रहा था। हमने उस स्कैनर को फेंक दिया और फिलहाल हमने शिकायत नहीं की है।

कई बड़ी दुकानों के बाहर बदले QR Code

इसी तरह एक अन्य मामले में जैन मंदिर मार्ग स्थित नारायणा मार्केट की राज प्रोवीजन्स दुकान के संचालक नीतेश गुप्ता के अनुसार उनकी दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड के ऊपर चिपके कोड से एक बार 985 रुपए तथा 10 रुपए रुपए की ठगी हुई। खजुराहो में पेट्रोल पंप, बड़े भैया पान वाले, राजेश मेडिकल के बाहर इस तरह के क्यूआर कोड पाए गए जिन्हें दुकानदारों ने हटा दिया।

पुलिस ने कही यह बात

खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मेरे संज्ञान में मामला अभी-अभी आया है। फिलहाल किसी व्यापारी ने शिकायती आवेदन नहीं दिया है, लेकिन व्यापारियों को ठगा जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और क्यूआर कोड बदल कर ठगी (QR Code Fraud) करने वाले ठग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Fraud Case: BSF कैंटीन में सप्लाई पार्टनर बनाने के नाम पर ट्रांसपोर्टर से 47 लाख की धोखाधड़ी, ऐसे जालसाजों से सावधान

Indore Bank Fraud Case: बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों के खाते से की ऑनलाइन शॉपिंग, 3 गिरफ्तार

Indore Crime News: नाम बदलकर और सस्ता सामान देकर हिंदू युवतियों से करता था दोस्ती, बजरंग दल के हत्थे चढ़ा आरोपी

Tags :

.