Rajgarh Crime News: पांचवी कक्षा की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, महिला प्रिंसिपल ने दबाया मामला
Rajgarh Crime News: राजगढ़। राजगढ़ जिले के माचलपुर में एक निजी स्कूल के चपरासी द्वारा पांचवी कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद माचलपुर पुलिस ने आरोपी चपरासी राम उर्फ रामप्रसाद बैरागी पिता राम बिलास बैरागी (उम्र 30 वर्ष) के विरुद्ध छात्रा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मवाई ने बताया कि प्रिंसिपल प्रमिला शर्मा द्वारा अपने कर्मचारी राम उर्फ रामप्रसाद बैरागी के आपराधिक कृत्य की सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई व थाना माचलपुर पुलिस को नही दी गई। अत: प्रिंसिपल प्रमिला शर्मा के विरुद्ध भी पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाईन के अनुसार कार्यवाही की गई है।
कम्प्यूटर की परीक्षा देने गई थी छात्रा
परिजनों ने बताया कि छात्रा के दो पेपर छूट गए थे। इसी वजह से छात्रा स्कूल में कम्प्यूटर की परीक्षा देने गई थी। इस दौरान स्कूल के चपरासी राम बैरागी ने छात्रा से कहा कि तुम्हें प्रिसिंपल मैम तीसरे फ्लोर पर बुला रही है। इसके बाद छात्रा जब तीसरे फ्लोर पर पहुंची तो वहां कोई नहीं था। छात्रा के पीछे-पीछे ही चपरासी राम बैरागी भी आ गया और उसके द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी (Rajgarh Crime News) की गई। इस दौरान चपरासी चॉकलेट देने की बात करते हुए उसे पास के कमरे में ले जाने लगा। तभी छात्रा वहां से भाग कर प्रिंसिपल के ऑफिस में पहुंची और सारी घटना बताई।
स्कूल की मान्यता समाप्त करने के लिए एसपी को दिया आवेदन
बच्ची से पूरी घटना जानने के बाद प्रिसिंपल ने कहा कि हमने राम बैरागी को सजा दे दी है। तुम अपने माता-पिता को ये बात मत बताना। इसके बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। राजगढ़ के माचलपुर में निजी स्कूल के चपरासी द्वारा पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी (Rajgarh Crime News) करने के मामले में परिजनों ने राजगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचकर राजगढ़ एसपी को आवेदन देकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा मामला दबाए जाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल की मान्यता भी रद्द की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
Narmadapuram Rape Case: छह वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
Gwalior Doctor Rape Case: बॉयज हॉस्टल में ले जाकर जूनियर महिला डॉक्टर के साथ मेल डॉक्टर ने किया रेप