Rajgarh Molestation Case: अस्पताल में दादी का इलाज कराने आई नाबालिग के साथ छेड़खानी, लोगों ने जमकर पीटा

Rajgarh Molestation Case: राजगढ़। नाबालिग कन्याओं तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला अब राजगढ़ में भी सामने आया है। जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में अपने पिता...
rajgarh molestation case  अस्पताल में दादी का इलाज कराने आई नाबालिग के साथ छेड़खानी  लोगों ने जमकर पीटा

Rajgarh Molestation Case: राजगढ़। नाबालिग कन्याओं तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला अब राजगढ़ में भी सामने आया है। जिले के ब्यावरा सिविल अस्पताल में अपने पिता के साथ दादी का इलाज कराने आई एक 13 साल की नाबालिग के साथ एक युवक ने छेड़खानी की। नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़कर अस्पताल में ही जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला (Rajgarh Molestation Case) दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

नाबालिग को अकेले देख दिया वारदात को अंजाम

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पीड़िता अपने पिता के साथ ब्यावरा सिविल अस्पताल में दादी का इलाज कराने आई थी। रात करीब ओक बजे वह अपने पिता के लिए महिला वार्ड की तरफ से चादर लेकर पिता को देने जा रही थी। तभी पीछे से आए एक युवक ने उसका मुंह दबा दिया और उसे बाथरूम में ले जाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान बाथरूम में से निकले व्यक्ति को देख आरोपी नाबालिग को वहीं छोड़कर बाथरूम के पीछे वाले रास्ते से कूदकर भाग गया। इस घटना से अस्पताल में हंगामा हो गया।

घटना के कुछ देर बाद जब आरोपी वापस अस्पताल आया तो नाबालिग ने युवक को पहचान लिया। नाबालिग द्वारा आरोपी को पहचाने जाने पर लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी सुरेश पिता बापू लाल वर्मा निवासी लुहारी थाना सुठालिया के खिलाफ पोस्को सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पत्नी की डिलीवरी कराने आया था आरोपी

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपी सुरेश वर्मा अपनी पत्नी की सिविल अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए आया था। इसी दौरान उसने पिता के साथ दादी का इलाज कराने आई नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़खानी का प्रयास करते हुए नाबालिग का हाथ और गला दबाने का प्रयास करते हुए वारदात को अंजाम दे दिया। एसपी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला (Rajgarh Molestation Case) दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:

Betul Crime News: युवक को बुजुर्ग महिला ने दी मां चंडी की कसम तो मौका मिलते ही युवक ने गला काट कर दी हत्या

Jabalpur Crime News: जबलपुर में बकरी घूरने पर बड़ा बवाल, शख्स ने बुजुर्ग महिला को किया लहूलुहान

Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला

Tags :

.