Rajgarh Murder: घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

बुजुर्ग दंपति गांव के बाहर अपने खेत पर रहते थे। देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे रंजीत लाल की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं।
rajgarh murder  घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला  पति की मौत  पत्नी गंभीर रूप से घायल

Rajgarh Murder Case: राजगढ़। राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपल्या रसोड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देर रात को अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे एक बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में रंजीत लाल पिता नागाजी वर्मा (उम्र 70 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नारायणी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।

अज्ञात हमलावरों ने किया था हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दंपति गांव के बाहर अपने खेत पर निवास कर रहे थे। देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे रंजीत लाल की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर थाना बोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की। घायल नारायणी बाई को प्राथमिक उपचार के बाद शासकीय अस्पताल पचोर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया लूटपाट (Rajgarh Murder Case) या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। लेकिन स्पष्ट कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

गांव में मची अफरातफरी

घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों के बीच से भय का माहौल है। हत्या (Rajgarh Murder Case) की इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: पॉश इलाके में चल रहा जिस्मफरोशी का अड्डा, 6 महिलाएं गिरफ्तार

Jabalpur Murder: शराब के लिए 500 की जगह दिए 200 रुपए तो नाती ने कर दी महिला की निर्मम हत्या

Rewa Crime News: रीवा मे बेवफा पति की शिकायत करने महिला थाना पहुंची पत्नी, यह है पूरा मामला

Tags :

.