Ret Mafia News: आदिवासी किसान पर रेत माफिया ने चढ़ाया ट्रैक्टर, जीतू पटवारी ने सीएम को घेरा
Ret Mafia News: भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरौली अक्सर दलित और आदिवासी उत्पीड़न को लेकर चर्चा में बना रहता है। अब एक नई खबर के चलते सिंगरौली फिर से सुर्खियों में आ गया है। यहां पर एक सनसनीखेज वारदात (Ret Mafia News) में एक आदिवासी किसान पर रेत माफिया ने सिर्फ इसीलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाने से मना किया था।
रेत माफिया ने आदिवासी किसान इंद्रपाल पर चढ़ाया ट्रैक्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सिंगरौली के गन्नई गांव का बताया जा रहा है। यहां पर रेत माफिया ने एक गरीब आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि माफिया (Ret Mafia News) ने उस पर ट्रैक्टर इसीलिए चढ़ा दिया क्योंकि किसान ने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाने से मना किया था। पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। परन्तु राज्य में आदिवासी और दलित उत्पीड़न के लगातार बढ़ते मामले सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना
सिंगरौली के इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पटवारी में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में आदिवासी उत्पीड़न की एक और घटना अब सिंगरौली से सामने आई है। पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा की ये सरकार अपराध और अपराधी को संरक्षण दे रही है... गृहमंत्री के रूप में आप चुप हैं.. पुलिस प्रशासन भी माफिया की मदद कर रहा है... जंगल राज ऐसा ही होता है।
• मध्यप्रदेश में अंतहीन हो चुके आदिवासी उत्पीड़न की एक और सनसनीखेज घटना अब #सिंगरौली से सामने आई है!
• गन्नई गांव के गरीब आदिवासी इंद्रपाल अगरिया पर रेत माफियाओं ने इसलिए ट्रैक्टर चढ़ा दिया, क्योंकि उसने अपनी फसल पर ट्रैक्टर चढ़ाने से मना किया था!
• ये आरोपी भी @BJP4MP से… pic.twitter.com/2NZ3VikTvM
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 2, 2024
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!