Shahdol City News: जमीनी विवाद के मामले में चले लाठी-डंडे, पुलिस के सामने एक-दूसरे को कूटा
Shahdol City News: शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी एक बानगी जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली। यहां एक जमीनी विवाद के मामले को लेकर दो गुटों में हुए आपसी विवाद में पुलिस की मौजूदगी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा। इतना ही नहीं, थाने में गाली गलौच करते हुए हंगामा भी किया, पुलिस के साथ भी अभद्रता की। अब सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना और पुलिस की अभद्रता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद शहडोल पुलिस मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह है पूरा मामला
शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक जमीनी मामले को लेकर हुए विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को पुलिस की मौजूदगी में लाठी और डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट का यह मामला जब सिंहपुर थाने पहुंचा तो हद हो गई वहां हद हो गई। दोनों गुटों के लोगों ने थाने में खूब हंगामा मचाया। इसके बाद पुलिस को भी खूब खरी-खोटी सुनाते हुए थाने में ही आपस में गाली-गलौच (Shahdol City News) करते हुए पुलिस के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया। लोगों को थाने में ऐसा करने से मना करने की बजाय पुलिस निरीह बनी सब देखती-सुनती रही। इस दौरान दोनों घटनाओं में मौजूद कुछ लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थगन आदेश के बाद भी हो रहा था निर्माण कार्य
आपको बता दें कि जमीन के विवाद मामले में स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के समाने विवादित जमीन में निर्माण कराने और न कराने को लेकर तिवारी और पांडेय परिवार के बीच विवाद एवं मारपीट हो गई थी। इसका मामला थाने जा पहुंचा, पीड़ित की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने कही यह बात
वही इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद मामले (Shahdol City News) को लेकर राजनीति दल के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। एक विवादास्पद भूमि में स्थगन के बावजूद निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इस पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। एक वायरल वीडियो में गाली-गलौच कर मारपीट के मामले में भी कार्यवाही की जा रही है।
(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Balaghat Crime News: मुर्गी के लिए भाई ने बहन के गले पर चला दी कुल्हाड़ी, हुई मौत
MP Guest Teacher: बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था आरोप