Dalit Murder News: शिवपुरी में दलित की हत्या के मामले में कांग्रेस ने कहा, “मप्र दलितों-आदिवासियों की कब्रगाह बन गया है”
Dalit Murder News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ में एक दिल दहलाने वाले मामले में एक दलित युवक को पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना रास्ते के विवाद को लेकर हुई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर बड़ा हमला बोला है।
जीतू पटवारी ने भाजपा शासन को बताया दलितों पर अत्याचार का पर्याय
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, “भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं, और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज़ अत्याचार के नए क़िस्से लिख रहा है।”
भाजपा की घोर विडंबना देखिए!
एक तरफ़ पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है, बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की बातें हो रही हैं, और दूसरी तरफ़ भाजपा के राज में मेरे दलित भाई को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन… pic.twitter.com/S2qrPecalF
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) November 27, 2024
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मध्य प्रदेश को बताया दलितों, आदिवासियों की कब्रगाह
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दलितों - आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है.. मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।” यादव ने अपनी पोस्ट के साथ घटना का वीडियो भी पोस्ट किया है।
दलितों - आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र
दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।
मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है । pic.twitter.com/lmtNXOapN6— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) November 27, 2024
यह है पूरा मामला
दरअसल शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में सरपंच परिवार पर आरोप लगे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने हंगामा करते हुए शव को तत्काल उन्हें सुपुर्द करने की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजन मेडिकल कॉलेज में सरपंच सहित उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्राथमिक तौर पर सरपंच सहित उसके परिवार के आठ लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
दो मामा की मौत के बाद मदद के लिए आने लगा था भांजा
जानकारी के मुताबिक मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला 30 साल का नारद जाटव पुत्र विष्णु जाटव सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव आया हुआ था। नारद जाटव के दो मामा रघुवीर और करण सिंह थे। दोनों की मौत कुछ सालों पहले हो चुकी है। बताया गया है कि करण सिंह की पत्नी और नारद के नाना की मौत भी हो चुकी थी। नारद के दोनों मामा के निधन के बाद नारद सहयोग के लिए अपने मामा के गांव अपने ममेरे भाइयों के सहयोग के लिए आने लगा था।
मामा के गांव में हुई भांजे की हत्या, सरपंच परिवार पर आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच और नारद के दोनों मामाओं के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत दोनों ने पानी के लिए एक बोरिंग करवाया था। इसी बोरिंग से नारद के मामा जमीन की सिंचाई के लिए और सरपंच परिवार होटल के लिए पानी लिया करता था। लेकिन सरपंच पदम धाकड़ और उसके भाई मोहर पाल धाकड़ ने नारद जाटव के मामा की जमीन से होटल के लिए पीछे से रास्ता बना लिया था। इसी बात से दोनों के बीच विवाद होने लगा था। इसी वजह से आज दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ।
विवाद में नारद ने बोरवेल पाइप लाइन उखाड़कर फेंक दी थी। इसके बाद झगड़ा हुआ और सरपंच पदम धाकड़, उसके भाई मोहन पाल धाकड़, सरपंच पुत्र अंकेश धाकड़, जसवंत धाकड़ और दाखा बाई ने लाठियों से पीट-पीट कर नारद की हत्या कर दी। नारद की हत्या पर परिजनों ने हंगामा कर दिया जिस पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजन संतुष्ट हुए।
परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया चक्काजाम
मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने सुभाषपुरा थाना पर शव रखकर NH-46 पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम में शामिल होने के लिए पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह भी रवाना हुआ। चक्काजाम पर बैठे लोग मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और शस्त्र लाइसेंस देने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में बढ़ते तनाव और चक्का जाम को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
Damoh Crime News: शादी समारोह से 50 लाख की चोरी कर भाग रहे थे चोर, एक की मौत, एक फरार