Singrauli Crime News: जमीनी विवाद में पहले हुई पिता की मौत, अब बेटे की भी हत्या कर दी
Singrauli Crime News: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नए साल की शुरूआत में ही अपराधों का ग्राफ बढ़ गया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन अपराधों में कमी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं फिर भी न अपराधी कम हो रहे हैं, न अपराध। सिंगरौली के कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी क्षेत्र के बुधेला गांव में हत्या करने की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है।
दो माह पहले पिता की हो गई थी मौत
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां एक पारिवारिक जमीन के विवाद में 24 वर्षीय आलोक शर्मा उर्फ सोनू की रिश्ते में बड़े पापा लगने वाले आरोपी ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है दोनों भाईयों के बीच कई वर्षो से जमीन का विवाद चल रहा था। दोनों भाईयों के बीच मारपीट के चलते लगभग दो माह पूर्व भी मृतक युवक के पिता की मौत (Singrauli Crime News) हो गई थी।
मृतक की बहन ने बड़े पापा पर लगाए आरोप
जमीनी विवाद में हुई इस हत्या में मृतक के सिर पर चोट के काफी सारे निशान हैं। घटना के बाद से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की बहन ने युवक के बड़े पापा बसंत शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो इस जमीनी विवाद में पहले पिता और फिर बेटे की मौत नहीं होती। घटना के बाद सीएसपी विंध्यनगर पुन्नू सिंह परस्ते ने बताया कि यह पारिवारिक मामला था। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल