Singrauli Dowry News: बेटी को ससुराल वालों ने मारकर फांसी से लटका दिया, पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहा
Singrauli Dowry News: सिंगरौली। जिले में एक विवाहिता की हत्या के मामले में मृतका के पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से न्याय करने की गुहार लगाई है। विवाहिता को एक माह पूर्व कथित रूप से जान से मारकर फांसी पर लटकाया गया था लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले (Singrauli Dowry News) से जुड़ी जांच में प्रगति नहीं की है।
18 जुलाई को हुई थी हत्या
मृतक बेटी को न्याय दिलाने के लिए उसका पिता राधेश्याम शाह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा था। वहां पर उसने बताया कि एक माह पूर्व 18 जुलाई को उसकी बेटी सुनीता शाह की ससुरालजनों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन उस मामले में अभी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस वजह से पीड़ित परिवार को न्याय मांगने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है।
12 वर्ष पूर्व हुई थी बेटी की शादी
पिता ने बताया कि सुनीता शाह की शादी हुए 12 वर्ष बीत गए थे। उसके बच्चे भी नहीं थे। मृतका के साथ ससुराल पक्ष द्वारा आए दिन मारपीट की जाती थी। अभी कुछ महिने पहले बेटी प्रेग्नेंट थी परन्तु ससुराल वालों ने मारपीट कर बेटी को घर से बाहर भगा दिया था। मृतका अपनी बहन के घर अमलोरी रहा करती थी। चूंकि पेट मे बच्चा था इसलिए डाक्टरों ने आराम करने एवं दवा खाने की सलाह दी थी जिस वजह से बेटी अपनी बहन के साथ अमलोरी मे रहकर इलाज करवा रही थी।
मृतका के शरीर पर थे चोटों के निशान
कुछ दिन पूर्व उसका गर्भ नष्ट हो गया और बच्चे की पेट में ही मृत्यु हो गई थी। इस पर परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार करवाने के लिए उसके पति को बुलवाया था। परन्तु मृतका के पति नही आए, अंत मे स्वयं को ससुराल जाना पड़ा। ससुराल में पति और सास-ससुर ने मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया और उसे फांसी से लटका दिया। तत्पश्चात मायके वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर मृतका के पिता अपने परिजनों सहित ससुराल पहुंचे जहां मृतका के हाथ-पैर में काफी जगह चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। मृतका के परिजनों का कहना था कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मारकर फांसी से लटका दिया ताकि उन पर इल्जाम न आए। इसी मामले में मृतका का परिवार पुलिस से न्याय की फरियाद कर रहा है
यह भी पढ़ें: