Singrauli Murder Case: बरगवां सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड का 48 घंटे से भी कम समय में खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
singrauli murder case  बरगवां सामूहिक हत्याकांड का हुआ खुलासा  नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

Singrauli Murder Case: सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में हुए सामूहिक हत्याकांड का 48 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर दिया। इस मामले में एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 4 जनवरी 2025, शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर में हरीप्रसाद प्रजापति के निवास स्थित सेप्टिक टैंक के अंदर चार लोगों के शव मिले थे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 16/25 धारा 103(1) 331, 328, 238, 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना शुरू कर दी थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रीवा जोन के उपमहानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि दो व्यक्तियों की आपसी रंजिश के चलते इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड जयंत नेहरू के पास रहने वाला राजा रावत था। उसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच आरोपियों की गिरफ्तारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई, जबकि एक आरोपी को सोमवार दोपहर बनारस से गिरफ्तार किया गया है, उसे भी जल्द ही लाया जा रहा है।

3 को मारी गोली, एक पर धारदार हथियार से किया वार

इस सामूहिक हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा रावत घटना की रात पूरी तैयारी से हत्या (Singrauli Murder Case) करने निकला था। उसने मृतकों को पहले पार्टी की सामग्री मुहैया कराई और कुछ देर उनके साथ बिताने के बाद वह अपने साथियों को लेने निकल पड़ा। लौटने पर उसने पहले सुरेश पर दो गोली चलाई, जिससे वह वहीं ढेर हो गया। गोली की आवाज सुनकर करण आया तो करण साहू के सिर पर भी एक गोली मारी गई। इसके बाद राकेश सिंह पर तीन गोली मारकर उसे ढेर कर दिया गया। आरोपियों ने इसके बाद जोगेंद्र महतो का गला दबाकर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे भी मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद सभी शवों को घर के बाहर स्थित सेप्टिक टैंक में फेंक कर फरार हो गए।

Singrauli Murder Case News

पहली बार हुआ शवों का सिटी स्कैन

सिंगरौली जिले में इस प्रकार की सामूहिक हत्याओं का मामला पहले कभी नहीं आया था। पुलिस भी इस मामले में किसी तरह की कोताही बरतने को तैयार नहीं थी। एक और जहां आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी गठित कर पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। साइबर एक्सपर्ट अपने स्तर पर आरोपियों को ट्रेस करने में जुटे थे। इस दौरान बरगवां निरीक्षक अपनी टीम के साथ शवों के पीएम के लिए दिन भर मुख्यालय में डटे रहे और पोस्टमार्टम के बाद शवों का सिटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में यह बात सामने आई कि 2 व्यक्तियों के शरीर में बुलेट फांसी हुई है, वहीं सुरेश को लगने वाली गोलियां उसके शरीर के आर-पार निकल गई थी।

कमरे में की गई थी हत्या, झारखंड से खरीदा था हथियार

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला था कि मृतक कमरे में शायद सो रहे होंगे क्योंकि उनके जूतों के अंदर मौजे व्यवस्थित रखे गए थे। इससे पुलिस को अंदाजा हुआ कि इनकी हत्या (Singrauli Murder Case) इसी जगह पर कर शव को फेंका गया होगा। साथ ही आरोपियों ने कमरे में खून के धब्बों को मिटाने का भी प्रयास किया था। आरोपी राजा रावत ने झारखंड से प्रिस्टल व कारतूस खरीदे थे और वह काफी समय से इस घटना को अंजाम देने की तलाश में था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक देशी पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस व एक खाली मैगजीन जप्त की है। वही अन्य आरोपियों से मोबाइल समेत अन्य हथियार अभी जप्त किया जाना शेष है।

पुरानी रंजिश में गई सभी की जान, आरोपी गिरफ्तार

पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीआईजी पांडे ने बताया कि आरोपी राजा रावत की मृतक जोगिंदर महतो सहित सुरेश से जमीन के कब्जे और मकान बनाने को लेकर पुरानी रंजिश थी। साथ ही तीनों गुस्सौल प्रवृत्ति के थे। यही कारण था कि उनकी हत्या (Singrauli Murder Case) कर सबूत मिटाने के लिए अन्य लोगों की भी हत्या की गई। इस मामले में आरोपी राजा रावत पिता अमर रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नेहरू गेट के पास समेत बुद्धसेन साकेत पिता रामदेव साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी सिंगाही ग्राम सोलन चौकी गोरबी थाना मोरवा, हरिश्चंद्र साकेत उर्फ शुभम उर्फ छोटू पिता रामधनी साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी बरहटी थाना बरगवां, रोहित साकेत पिता रामबिचारे साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी नेहरू गेट गर्दा बस्ती चौकी जयंत व एक विधि विरुद्ध बालक की गिरफ्तारी हुई है। वहीं फरार आरोपी नीरज साकेत पिता महेंद्र साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी जयंत को सोमवार दोपहर वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत

सिंगरौली में हुए इस सामूहिक हत्याकांड (Singrauli Murder Case) का 48 घंटे के अंदर खुलासा करने एवं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने भी पुलिस की तत्परता के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व उनकी पूरी टीम को बधाई दी, साथ ही टीम को पुरुस्कृत करने के आदेश दिए हैं। उक्त मामले के खुलासे में एसडीओपी के. के. पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक पी एस परस्ते समेत एसडीओपी राहुल सैयाम, निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा थाना प्रभारी बरगवा, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बैढ़न, निरीक्षक यू पी सिंह, निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, निरी. जीतेन्द्र भदौरिया, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, विनय शुक्ला, अमन वर्मा, प्रियंका सिंह, प्रियंका मिश्रा, संदीप नामदेव, नीरज सिंह, राम जी त्रिपाठी, आराधना तिवारी, इन्द्रलाल मांझी, एन पी तिवारी, सूबेदार आशीष तिवारी, सउनि पंकज सिंह चंदेल, विजय पटेल, विशेषर साकेत, कृष्णेन्द्र सिंह, प्रवीण मरावी, डी एन सिंह, रवि गोस्वामी, उत्तम सिंह, राजेश द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, संजय परिहार, कुणाल सिंह, हेमराज पटेल, पंकज सिंह, भगवान दास प्रजापति, राजनारायण, अनूप मिश्रा, धर्मराज रावत, संजय यादव, विक्रम सिंह, मनोज गौतम, नंदकिशोर बागरी, श्यामलाल प्रजापति, आलोक चतुर्वेदी, राहुल सिंह, विवेक पटेल, जितेन्द्र सेंगर, वीरेन्द्र पटेल, जतिन दुबे, राहुल, नीरज सिंह, राहुल सिंह, आरक्षक सौरभ, प्रकाश सिंह, महेश पटेल, जीवन भाटी, अशोक यादव, प्रमीष झिल्ले, समीर, शिवनारायण सिंह, प्रतीक कुमार, अरविंद यादव, कौशलेन्द्र रावत, अरुणेन्द्र मिश्रा, प्रताप पटेल, समीर धुर्वे, मनोहर देवडा, तुलसीदास प्रजापति, राजेश बर्डे, धीरज, म आर कीर्ति कुशवाहा, सिंगरौली सायबर सेल टीम व रीवा सायबर सेल टीम का भी योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल

Indore Murder Case: डॉक्टर सुनील साहू हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

Friend Murder Friend: एक हसीना के दो दीवाने, प्रेमिका से अवैध संबंध में शक में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

Tags :

.