Singrauli Murder Case: सामूहिक हत्याओं से दहला बरगवां, घर के सेफ्टी टैंक में मिले 4 शव
Singrauli Murder Case: सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सिंगरौली थाना क्षेत्र के बरगवां में सामूहिक हत्याकांड की एक भयावह घटना सामने आई है, जिससे हर आम और खास स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि यहां बने एख आवासीय मकान के सेफ्टी टैंक से करीब चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल शवों की पहचान और हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने प्राथमिक दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
एक जनवरी को मकान में हुई थी पार्टी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार हिंडाल्को 3 नो. गेट समीप बड़ोखर ग्राम अंतर्गत हरि प्रसाद प्रजापति निवासी का मकान करीब एक वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था। पुलिस के अनुसार हरि प्रसाद प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ एक जनवरी को यहां पार्टी करने में जुटा था। आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार अगली सुबह भी सुरेश घर पर ही था। घटना (Singrauli Murder Case) की जानकारी आज तब पता चली जब सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने लगी। पास में ही रहने वाले रिश्तेदार बिहारी प्रजापति द्वारा इस घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी हुए रवाना
घटना की जानकारी मिलने पर बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा दलसहित घटना स्थल पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस बड़ी घटना को लेकर प्रशासन के अला अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यालय से एफएसएल की एक टीम भी बुलाई गई है जिसके बाद शवों को बाहर निकालने की कवायद की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि कुल कितने शव (Singrauli Murder Case) हैं और किनके हैं, इसका सही आकलन शवों के निकलने के बाद ही संभव हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:
Chhatarpur Crime News: नया साल मनाने के लिए पत्नी ने किया मना तो पति ने खाया जहर, पहुंचा अस्पताल
Indore Crime News: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदा पति, यह है वजह