Singrauli Murder Case: अंधविश्वास और गलत नीयत के कारण हुई थी 2 साल पहले हत्या, अब हुआ खुलासा

आरोपी सलीम मोहम्मद ने अपने रिश्तेदार अकबर खान को बुलाकर झाड़ फूंक करने वाले रामसनेही केवट की गला दबा कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।
singrauli murder case  अंधविश्वास और गलत नीयत के कारण हुई थी 2 साल पहले हत्या  अब हुआ खुलासा

Singrauli Murder Case: सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस ने दो वर्ष पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह हत्या अंधविश्वास और झाड़-फूंक के साथ-साथ गलत नीयत के चलते हुई थी। 6 जनवरी 2023 निवासी बूढाडाड किटनिहवा टोला में मामा के यहां रह रहे रामसनेही केवट की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर सलीम मोहम्मद से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूला। उसने बताया कि उसकी पत्नी मृतक से झाड़-फूंक करवाती थी। इसी दौरान पति ने पत्नी को मृतक के साथ अश्लील हरकतें करते हुए देख लिया था। जिस पर उसने अपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ झाड़-फूंक करने वाले की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी के कब्जे से मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

आरोपी की पत्नी मृतक से झाड़ा लगवाने जाती थी

आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सिंगरौली जिले में अंधविश्वास एवं झाड़-फूंक की परंपरा बनी हुई है। सिंगरौली जिले (Singrauli Murder Case) के जियावन थाना क्षेत्र के बूढाडाड इलाके में दो वर्ष पहले मामा के यहां रह रहे रामसनेही केवट झाड़-फूंक भी करता था। उसी समय उसकी पहचान राजेशा बेगम से हुई थी। महिला उससे झाड़ा लगवाती थी, वह अक्सर मृतक से झाड़-फूंक करवाने के लिए जाती थी। दो वर्ष पूर्व जब महिला झाड़ा लगवाने के लिए मृतक रामसनेही केवट के पास गई थी तभी मृतक ने अकेले होने का फायदा उठाकर महिला से अश्लील हरकत की। उस समय महिला के पति ने उसे ऐसा करते देख लिया तो उसे नागवार गुजरा और उसने झाड़-फूंक करने वाले की हत्या करने की योजना बनाई।

Singrauli Police News

सोते समय गला दबाकर की थी हत्या

एक दिन जब रामसनेही केवट अपनी झोपड़ी के अंदर खा-पीकर सो रहा था तभी आरोपी सलीम मोहम्मद ने अपने रिश्तेदार अकबर खान को बुलाकर झाड़ फूंक करने वाले रामसनेही केवट की गला दबा कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। अगले दिन मृतक के मामा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की। उस समय संदेही सलीम मोहम्मद ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया था। परंतु तीन वर्ष बाद एसपी मनीष खत्री ने नई टीम गठित कर पूरे मामले की तफ्तीश करवाई एवं संदेही सलीम मोहम्मद से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी सलीम मोहम्मद ने अपना जुर्म कबूल लिया।

पुलिस ने मृतक के दो फोन भी किए आरोपी से जब्त

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। पूछताछ में आरोपी सलीम मोहम्मद ने बताया कि उसकी पत्नी लगातार बीमार रहती थी और मृतक झाड़-फूंक का काम करता था। जब उसकी पत्नी मृतक के पास झाड़ फूंक करवाने गई तो आरोपी ने अकेले का फायदा उठाकर उसकी पत्नी से गलत संबंध बनाने की नीयत से हरकतें कर रहा था जिसे देखकर आरोपी ने उसे ही मिटा देने की एक योजना बनाई। इसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार अकबर खान को साथ लिया और हत्या की घटना (Singrauli Murder Case) को अंजाम देकर फरार हो गया। इस मामले में एसपी मनीष खत्री ने आज खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सलीम मोहम्मद के कब्जे से मृतक के दो फोन बरामद किए गए हैं एवं अकबर खान निवासी धमोली जिला दमोह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

(सिंगरौली से ओमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर 8 बाल कैदी फरार, पिता ने भागने के लिए दी कार

Gwalior Crime News: बिरयानी खाई, हाथ धोकर चल दिए, पैसे मांगे तो डंड़ों, लातों से जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह

Tags :

.