मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Singrauli Murder Case: मनमर्जी से विवाह नहीं हुआ तो प्रेमी के साथ मिल पति को मार डाला

मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के थाना गढवा क्षेत्र में एक महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है।
01:18 PM Dec 20, 2024 IST | Omprakash Dubey

Singrauli Murder Case: सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के थाना गढवा क्षेत्र में एक महिला द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया किथाना प्रभारी गढवा को मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई थी कि मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड कसदा पुलिया के पास दम्पति के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों नें लूटपाट कर पति की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल पटेल एवं एसडीओपी चिंतरगी आशीष जैन पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर मृतक बिंदु सिंह की पत्नी एवं उसके परिवार के लोग उपस्थित थे। घटना के संबंध मे मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो वह हर बार अलग-अलग जानकारी दे रही थी। मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी घटना की सच्चाई सामने आ गई।

प्रेमी के साथ अनैतिक संबंधों के चलते हुए हत्या

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी जुलाई 2024 में बिना उसकी सहमति के मृतक बिंदु सिंह पिता रामरक्षा सिंह गोंड निवासी जगमार थाना गढवा से करवा दी गई। माता-पिता के दबाव में आकर उसने शादी तो कर ली परंतु शादी से पहले के प्रेमी अनुज शाह को भुला नही पा रही थी। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी अनुज शाह से मिलकर एक योजना बनाई। योजना के अनुसार उसने अपने पति को मायके जाने के लिए बोला जिस पर उसका पति जाने के लिए तैयार हो गया। परंतु उसकी हत्या की योजना मायके में सफल नहीं हो पाई।

दो नाबालिगों को भी हत्या करने के लिए किया तैयार

इस पर महिला ने प्रेमी अनुज शाह के साथ मिलकर दूसरी योजना बनाते हुए तय किया कि मायके से लौटते समय रास्ते में उसकी हत्या (Singrauli Murder Case) की जाए। हत्या की इस योजना में आरोपी अनुज ने अपने साथ दो नाबालिगों को भी साथ में मिला लिया। मृतक अपनी पत्नी के साथ जैसे ही मटिहवा घाटी के आगे नैकहवा मेन रोड में कसदा पुलिया के पास पहुंचा। उसकी पत्नी ने बाइक रुकवा कर कहा कि हमें शौच के लिए जाना है और झाडियों में चली गई। इसी दौरान जंगल के तरफ से पांच लोग मोटरसाइकिल से आकर मेरे पति के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। महिला ने पुलिस को पहले बताया था कि लुटेरों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए एवं उसकी चांदी की पायल और मोबाइल लूट कर ले गए।

आरोपियों ने हत्या करने से पहले ही मोबाइल कर दिए थे बंद

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर पहले ही आरोपियों ने अपने मोबाइल बदं कर दिए थे ताकि लोकेशन न आए। इस दौरान मृतक की पत्नी अपने मोबाइल से एक नाबालिग आरोपी के मोबाइल पर लगातार लोकेशन भेज रही थी और मैसेज के जरिए ही आरोपियों के संपर्क में थी। पुलिस ने हत्या का मामला (Singrauli Murder Case) दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: ताले में बंद कर घी रखता था पति, बेटी के लिए घी मांगने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Indore Crime News: दो युवकों में आपसी शारीरिक संबंध बनाने को लेकर झगड़ा, एक ने दूसरे पर चाकू से किया हमला

Jabalpur Cyber Crime: रक्षा मंत्रालय के व्हीकल फैक्ट्री कर्मी से 16 लाख की ठगी, दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी लगाया चूना

Tags :
love triangle newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssingrauli city newsSingrauli Crime NewsSingrauli Murder CaseSingrauli Murder newsSingrauli Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article