Ujjain Murder News: भाजपा विधायक के भाई ने बेटे को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत
Ujjain Murder News: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना माकड़ौन में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया की माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था।
आपसी वाद-विवाद में चल गई गोलियां
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कहासुनी इतनी अधिक बढ़ गई कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को गोली मार दी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है। घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया। घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एएसपी पल्लवी शुक्ला ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि माकड़ोन के सुचाई गांव में मृतक अरविंद मालवीय का अपने पिता मंगल मालवीय के साथ किसी बात पर वाद-विवाद हो गया। बातों-बातों में विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि मंगल मालवीय ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर गोलियां चला दी। एक गोली सिर में लगी और दूसरी छाती पर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
(उज्जैन से विश्वास शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह
Katni Crime News: नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने लगाई घर में आग, मां के छलक उठे आंसू