Wine Smuggling in Ambulance: एमपी में 108 एम्बुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

Wine Smuggling in Ambulance: शिवपुरी। राज्य में शराब स्मगलिंग पर पुलिस सख्ती के चलते स्मगलर्स नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले शिवपुरी में सामने आया है। मध्य प्रदेश में अब तक 108 एम्बुलेंसों को मरीजों और प्रसूताओं...
wine smuggling in ambulance  एमपी में 108 एम्बुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी  दो आरोपी गिरफ्तार

Wine Smuggling in Ambulance: शिवपुरी। राज्य में शराब स्मगलिंग पर पुलिस सख्ती के चलते स्मगलर्स नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले शिवपुरी में सामने आया है। मध्य प्रदेश में अब तक 108 एम्बुलेंसों को मरीजों और प्रसूताओं को लाने ले जाने के लिए उपयोग किया जा रहा था। लेकिन अब 108 एम्बुलेंस का इस्तेमाल शराब तस्करी (Wine Smuggling in Ambulance) में भी किया जा रहा हैं।

एंबुलेंस में मरीज की जगह थी शराब

108 जननी एम्बुलेंस से शराब तस्करी का मामला ग्वालियर-शिवपुरी की सीमा से सामने आया हैं। यहां ग्वालियर पुलिस ने शिवपुरी की 108 जननी एम्बुलेंस को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा हैं। आरोपी शिवपुरी के नरवर की ओर से एम्बुलेंस में शराब भरकर ग्वालियर की ओर ले जा रहे थे।

चेकिंग के दौरान पुलिस की पकड़ में आई एम्बुलेंस

आज भारत बंद के दौरान एमपी में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। इसी अलर्ट के तहत तैनात ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र के बेलगड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शिवपुरी के भितरवार की ओर से आ रही 108 एम्बुलेंस (CG04NS4196) की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान एम्बुलेंस में मरीज की जगह शराब की पेटी भरी हुईं थी।

ड्राइवर सहित दो लोग गिरफ्तार

बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस ने 10 पेटी देशी शराब और 4 पेटी बियर की बरामद की है। पुलिस ने शिवपुरी के मगरौनी के रहने वाले एम्बुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र रावत और एक अन्य रोशन रावत को पकड़ा हैं। दोनों आरोपी 108 जननी एम्बुलेंस में शिवपुरी जिले से शराब भरकर ग्वालियर जिले में खपाने ला रहे थे।

शिवपुरी के मगरौनी के स्वास्थ्य केंद्र में अटैच हैं एम्बुलेंस

जानकारी के मुताबिक़ बेलगड़ा थाना पुलिस ने जिस 108 जननी एबुलेंस (Wine Smuggling in Ambulance) को पकड़ा है, वह शिवपुरी के मगरौनी के स्वास्थ्य केंद्र में अटैच है। बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि शराब जप्त कर 108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर और उसके सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। दोनों आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

इस मामले में शिवपुरी जिले के 108 एम्बुलेंस के जिला कोर्डिनेटर शुभम मिश्रा ने कहा कि एक 108 एम्बुलेंस शराब के साथ पकड़ी गई हैं। यह एम्बुलेंस वेंडर भरत शर्मा और सोहेब खान के द्वारा संचालित की जा रही थी। उक्त एम्बुलेंस मगरौनी के स्वास्थ्य केंद्र में अटैच हैं। इस मामले की जानकारी प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा दी गई हैं। नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Jabalpur Crime News: हंसिया से पत्नी का गला काटने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 2 साल पहले पनागर में हुई सनसनीखेज वारदात

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Tags :

.